Used Car: 3.68 लाख में Maruti Swift का टॉप मॉडल, यहां मिलेगी बेस्ट डील
Used Maruti Swift: भारत में मारुति सुजुकी स्विफ्ट की डिमांड हमेशा बने रहती है। जितनी मांग नई स्विफ्ट की उतनी ही मांग इसके सेकंड हैंड मॉडल की भी है। अब जिन लोगों का बजट एक नई कार खरीदने का नहीं है वो लोग पुरानी कार खरीद कर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। Spinny पर इस समय काफी अच्छी क्वालिटी की सेकंड हैंड कारें मौजूद हैं। इसके अलावा True Value, Cars24 और ऑफ लाइन स्टोर्स से भी आप पुरानी कार खरीद सकते हैं। यहां हम आपको सेकंड हैंड स्विफ्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसकी कीमत 4 लाख से भी कम है...
Spinny पर साल 2014 मॉडल की मारुति सुजुकी स्विफ्ट ZXI (पेट्रोल) उपलब्ध है। जिसकी कीमत 3.68 लाख रुपये है। यह कार कुल 67,000 किलोमीटर चली है। नई दिल्ली में यह कार उपलब्ध है। इसका कार का RTO दिल्ली का है। कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है और यह मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। यह थर्ड पार्टी Insurance के साथ आती है। यह कार साफ़-सुथरी है। इस डील के बारे में अधिक जानकारी के लिए Spinny से संपर्क कर सकते हैं।
Spinny पर ही एक और साल 2016 मॉडल की स्विफ्ट ZXI (पेट्रोल)उपलब्ध है। जिसकी कीमत 4.51 लाख रुपये है। यह कार कुल 46,000 किलोमीटर चली है। यह कार गुरुग्राम में उपलब्ध है। कार का RTO हरियाणा का है। इस कार में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है और यह मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। यह थर्ड पार्टी Insurance के साथ आती है। कार साफ़-सुथरी है। इस डील के बारे में अधिक जानकारी के लिए Spinny से संपर्क कर सकते हैं।
Used कार खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
पुरानी कार खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है वरना बाद में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर आप पुरानी कार पर बेस्ट डील प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले गाड़ी को ठीक से चेक करें। इसके साथ ही गाड़ी के टायर्स को भी चेक करें। कार के सभी पेपर्स ठीक प्रकार से देख लें। गाड़ी की बॉडी को भी चेक करें।कार स्टार्ट करके जरूर चेक करें, अगर कोई दिक्कत आये तो डीलर से बात करें।
यह भी पढ़ें: Mercedes-Benz की सबसे महंगी लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में 473km की मिलेगी रेंज