whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सावधान! कार में हीटर चलाने से पहले जरूर करें ये काम वरना पनप सकते हैं बैक्टीरिया

Car Heater Tips: कार में लगातार हीटर ऑन रखने से बैक्टीरिया के पनपने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाए तो कार के साथ AC भी फिट रहेगा।
02:11 PM Jan 28, 2025 IST | Bani Kalra
सावधान  कार में हीटर चलाने से पहले जरूर करें ये काम वरना पनप सकते हैं बैक्टीरिया

Car Heaterदेश में अभी भी ठंड काफी ज्यादा पड़ रही है। ठंड से बचने के लिए लोग अपने घरों में और गाड़ी में हीटर का इस्तेमाल करते हैं।  पर जब बात कार की हो तो मामला थोड़ा सेंसिटिव हो जाता है। कार एक्सपर्ट का मानना है कि ठंड में AC चलाना कार की हेल्थ के लिए जरूरी होता है। सर्दी में रोज 30 मिनट के लिए AC ऑन रखकर आप इंजन को खराब होने से बचा सकते हैं। कार में हीटर के इस्तेमाल से बैक्टीरिया के पनपने का खतरा भी बना रहता है। इसलिए में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Advertisement

हीटर से पनप सकते हैं बैक्टीरिया

कार एक्सपर्ट का मानना है,  कार में लगातार हीटर ऑन रखने से बैक्टीरिया के पनपने का भी खतरा बना रहता है क्योंकि इसके अंदर जमा पानी की परत हीटर से पिघलकर जमा होती जाती है, जिससे केबिन में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और दुर्गंध होने लगती है। AC चलने की वजह से कार का केबिन ड्राई रहता है, जिससे बैक्टीरिया को पनपने का मौका नहीं मिलता। ऐसे में AC को लो टेम्प्रेचर पर रखने से साथ ही रेगुलर क्लीनिंग से आप बैक्टीरिया को पैदा होने से रोक सकते हैं।

Advertisement

सीज हो सकता है इंजन

ठंड के कारण कोहरा कार के भीतर आकर पानी की लेयर में बदल जाता है जो हीटर ऑन करने पर पिघलकर इंजन तक पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचा सकती है। इससे इंजन का काफी बड़ा नुकसान हो सकता है और कई मामलों में इंजन सीज भी हो सकता है। सर्दी में कुछ समय के लिए AC चलाने से यह केबिन को डीफ्रॉस्ट करना शुरू कर देता है और अंदर का वातावरण ड्राई हो जाता है। इससे स्किन को भी नुकसान हो सकता है।

Advertisement

AC को नहीं होगा नुकसान

अगर आप AC का उपयोग केवल गर्मी में ही करते हैं और सर्दी में इस ऑफ रखते हैं तो ऐसा करने से AC में खराबी आ सकती है। ठंड में AC को चलाने से इसके वेंट्स, कंप्रेसर, कूलिंग सिस्टम सही कंडीशन में रहते हैं। गर्मी आने पर जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है तो आपको सर्विस पर कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। कार का AC गर्मी में बढ़िया तरीके से काम करेगा। अगर आप इन जरूरी बातों का ध्यान रखेंगे तो कार और AC दोनों ही फिट रहेंगे।

यह भी पढ़ें:  Skoda Kylaq: क्या यह बेस्ट कॉम्पैक्ट SUV है? बुक करने से पहले जरूर जानें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो