इस रंग की कारें होती हैं सबसे ज्यादा चोरी! मारुति की इस कार पर रहती चोरों की पैनी नजर
कार नई हो या पुरानी चोरी होने का डर हमेशा लगा ही रहता है। सबसे बड़ी दिक्कत उन लोगों के लिए रहती है जिनकी कार घर से बाहर पार्क होती है। सेफ्टी फीचर्स होने के बाद भी चोर कामयाब हो जाते है। अक्सर लोग अपनी कार अपनी गाड़ी को ठीक से लॉक नहीं करते जिसकी वजह से भी गाड़ियां चोरी होती हैं।
यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जिनकी वजह से आप अपनी कार को चोरी होने से बचा सकते हैं। साथ ही आपको यह भी बता रहे हैं कि किन कार मॉडल्स पर चोरों की नज़रे लगी रहती हैं।
ये कारें होती हैं सबसे ज्यादा चोरी
कार एक्सपर्ट के मुताबिक चोरों की सबसे ज्यादा नज़र मारुति सुजुकी ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, हुंडई आई 10, सेंट्रो, क्रेटा, टाटा टियागो, होंडा सिटी और महिंद्रा बोलेरो जैसी कारों पर रहती है।
सफ़ेद रंग की कारें सबसे ज्यादा होती हैं चोरी
रिपोर्ट्स में यह माना गया है कि सफ़ेद (White) कलर की कारें भी सबसे ज्यादा चोरी की जाती हैं क्योंकि सफ़ेद कलर की कार पर आसानी से दूसरा कलर चढ़ाया जा सकता है। इतना ही नहीं सफ़ेद रंग की कारों को पहचानना और ट्रैक करना आसान नहीं होता है। इसके बाद काली और ग्रे रंग की कारें चोरी होती हैं।
क्या करें
अपनी कार को चोरी होने से बचाने के लिए सबसे पहले आपको हर उसे ठीक से लॉक करना होगा। अनजान रास्तों पर पार्क करने से बचें। कार में गियर लॉक का इस्तेमाल जरूर करें। स्टीयरिंग व्हील लॉकर का इस्तेमाल चोरों की नाक में दम कर देगा। आप अपनी कार में सेफ्टी के लिए GPS ट्रैकर जरूर लगवाएं।