सावधान! इन गलतियों से काला पड़ जाता है इंजन ऑयल! खुल सकता है इंजन
Engine Oil: गर्मी में गाड़ियों की मेंटेनेंस बहुत जरूरी है, और अगर ध्यान न दिया जाए तो बीच रास्ते में ही गाड़ी ब्रेक डाउन का शिकार हो जाती है। यह भी देखने में आता ही कि नई गाड़ी की सर्विस जब तक फ्री होती है तब तक लोग सर्विस पर ध्यान देते हैं और जैसे ही Paid सर्विस शुरू है तो ज्यादातर लोग लोकल मैकेनिक से गाड़ी की सर्विस करवाने लगते हैं जोकि आगे चलकर काफी नुकसान दायक साबित होता है।
इतना ही नहीं गलत तरीके से गाड़ी चलाने से इंजन ऑयल समय से पहले से काला पड़ने लगता है या कम होने लगता है जिस पर ध्यान नहीं जाता और बाद में पूरा इंजन तक खुल जाता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और कैसे आप अपनी गाड़ी को अच्छा बना सकते हैं।
इन गलतियों की वजह से पड़ता है इंजन ऑयल काला
अक्सर आपने देखा होगा कि धीरे-धीरे नया इंजन ऑयल कुछ समय बाद काला या कम होने लगता है और इसका सीधा असर इंजन पर ही पड़ता है जिसके बाद इंजन के खुलने तक की नौबत आ जाती है।
दरसरल ऐसा इसलिए होता है, जब हम ज्यादा बिना वजह क्लच का इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा गंदगी और कार्बन को साफ करने के कारण ऑयल काला पड़ जाता है। इसलिए समय-समय पर इंजन की जांच करते पर इंजन ऑयल चेंज करवा देना जरूरी होता है।
टॉप-अप भी है जरूरी
अगर आप खुद गाड़ी में इंजन ऑयल बदल नहीं सकते तो आप टॉप भी कर सकते हैं जोकि काफी आसन है। ज्यादा गाड़ी चलने से समय के साथ ऑयल जलता रहता है जिसकी वजह से ऑयल मात्रा भी कम होने लगती है। इसलिए टॉप-अप करवा बेहतर होता है, इससे इंजन को कोई नुकसान नही होगा।
यह भी पढ़ें: कार में AC चलाने से पहले तुरंत करें ये काम, वरना पड़ सकते हैं मुसीबत में