होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Winter Car Care: कोहरे-ठंड में कार में ब्रेक डाउन होने से बचाएंगे ये टिप्स, गांठ बांध लें

Winter Car Care: अगर आप भी अपनी कार को सर्दी में ब्रेक डाउन होने से बचाना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेस्ट टिप्स की जानकारी दे रहे हैं... जो आपको लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं ...
01:39 PM Nov 18, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Winter Car Care: देश में ठंड अब शुरू हो गई है, नवम्बर के महीने में सुबह और शाम को सर्दी काफी पड़ रही है साथ ही प्रदूषण की वजह से फोग जैसा माहौल नजर आता है, मौसम विभाग के अनुसार देश में सर्दी और भी और तेज पड़ेगी। सर्दी के इस मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी कार स्टार्ट करने में होती है । जो लोग कभी-कभी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं उन्हें ज्यादा दिक्कत होती है। सर्दी के मौसम में गाड़ी की देखभाल सबसे जरूरी हो जाती है, और अगर आप ऐसा नहीं करते तब गाड़ी कभी भी बीच रास्ते धोखा दे सकती है। हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी मदद से ठंड की वजह से कार में आने वाली समस्याओं से बच सकते हैं।

Advertisement

सर्दी आते ही सर्विस है जरूरी

वैसे तो हर मौसम में कार की सर्विस जरूरी लेकिन सर्दी में कार की सर्विस बिलकुल भी मिस न करें और समय पर गाड़ी की सर्विस करवा लें । अगर आप सर्दियों में कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो कार की सर्विस जरूर करवा लें। यह भी पढ़ें: TVS Ronin Vs Royal Enfield Hunter 350: जानिये कौन सी बाइक है वैल्यू फॉर मनी

स्पार्क प्लग की जांच है जरूरी

ठंड के मौसम में कई बार खराब स्पार्क प्लग की वजह से भी कार स्टार्ट नहीं होती। इसलिए ठंड में कार का इलेक्ट्रिकल सिस्टम जैसे स्पार्क प्लग, लाइटिंग और वायरिंग को चेक करवा लें। स्पार्क प्लग की मदद से लंबे समय तक कार का इंजन चालू रखता है।

कूलेंट जरूर चेच्ज कर

अपनी कार में कूलेंट की बराबर जांच, क्योंकि यह आपकी कार को सफ़र के दौरान ठंडा रखने में मदद करता है। सर्दियों के मौसम में कूलेंट का सही काम करना भी जरूरी है। कूलेंट का काम सिर्फ यह नहीं होता कि वह गर्म इंजन को ठंडा करता है बल्कि इंजन को नॉर्मल तापमान में रखता है। इसलिए किसी भी मौसम में कूलेंट का सही से काम करना जरुरी है।

Advertisement

सभी चटायर्स की देखभाल

सर्दियों के मौसम में खास ख्याल रखने की जरूरत है। अगर टायर में कही क्रैक हो, ज्यादा घिस गए हों तो बदलवा लेने चाहिए। ठंड में अगर टायरों में हवा का प्रेशर कम है तो गाड़ी के फिसलने का डर ज्यादा रहता है। सर्दियों में सड़क पर होने वाली नमी से ऐसा ज्यादा होता है। इसलिए लंबी दूरी पर जाने से पहले टायर्स जरूर चेक करवा लें।

बैटरी जरूर चेक करें

सर्दी में कार की बैटरी की जांच बेहद जरूरी है, क्योंकि सबसे ज्यादा दिक्कत बैटरी की ही वजह से आती है । ठंड शुरु होते ही आपको अपनी कार की बैटरी जरूर चेक करवा लेनी चाहिए। अगर बैटरी 3 साल से ज्यादा पुरानी है तो उसे बदलवा लें।

यह भी पढ़ें: Skoda Kylaq Vs Maruti Brezza: कौन सी SUV वैल्यू फॉर मनी, 5 पॉइंट्स में जानें

Open in App
Advertisement
Tags :
Winter Car Care
Advertisement
Advertisement