40 की माइलेज, 155cc का इंजन, ये है Yamaha का हाई स्पीड स्कूटर, जानें कीमत
Yamaha Aerox 155: यामाहा अपने स्कूटर में स्टाइलिश लुक्स और अट्रैक्टिव कलर देता है। इसी कड़ी में कंपनी का धाकड़ स्कूटर है Yamaha Aerox 155. इस स्कूटर में हाई पावर 155 cc का इंजन मिलता है। स्कूटर में 24.5 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज दिया गया है। कंपनी अपने इस स्कूटर में 40 kmpl की हाई माइलेज मिलने का दावा करती है।
तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन
Yamaha Aerox 155 में तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह स्कूटर 14.75 bhp की पावर और 13.9 Nm का टॉर्क देता है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें सेफ्टी के लिए सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
हैवी सस्पेंशन और 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक
स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे राइडर को आरामदायक सफर मिलता है। स्कूटर में हजार्ड लाइट फंक्शन और डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। स्कूटर में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसमें डिजाइनर सिंगल सीट आती है।
Yamaha Aerox 155
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और सिंपल हैंडलबार
Yamaha Aerox 155 का टॉप मॉडल 1.77 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और सिंपल हैंडलबार मिलता है। स्कूटर में फ्रंट स्टोरेज पॉकेट, स्टाइलिश एग्जॉस्ट दिया गया है। यह स्कूटर ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक ऑप्शन में आता है। स्कूटर में 14 इंच के टायर साइज हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो सड़क पर 120 km/h की टॉप स्पीड देता है।
Yamaha Aerox 155 में तगड़े फीचर्स
- स्कूटर में 790mm की सीट हाइट मिलती है
- यह स्कूटर 145mm की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है
- इसमें एलईडी लाइट हैं
- अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर
- स्कूटर में 126 kg का वजन है
- यूएसबी चार्जर और रियर व्यू
ये भी पढ़ें: 15 लीटर का फ्यूल टैंक, 349 Cc का इंजन, ये है Royal Enfield की हाई माइलेज बाइक
ये भी पढ़ें: Yamaha के इस स्कूटर में 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 49 Kmpl की माइलेज, जानें कीमत