खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Yamaha Fascino S अब इस खास फीचर के साथ हुआ लॉन्च! जानें इसके टॉप फीचर्स

Yamaha Fascino S Launched: इस स्कूटर में Answer Back फीचर मिलता है जिसकी मदद से आपको स्कूटर को आसानी से locate कर सकते हैं। यह अपने सेगमेंट का सबसे स्टाइलिश स्कूटर भी है
01:38 PM Jun 10, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Yamaha Fascino S Launched: यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में अपने सबसे स्टाइलिश स्कूटर Fascino S को अब एक नया फीचर के साथ लॉन्च कर दिया है। अब इस स्कूटर में आपको ‘Answer Back’ फीचर मिलेगा। इस फीचर लो कस्टर को यामाहा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से इस्तेमाल कर सकते हैं इस फीचर की खास बात ये है कि राइडर अपने स्कूटर को आसानी से locate कर सकता है, स्कूटर के दोनों इंडिकेटर के साथ हॉर्न की आवाज़ भी सुनाई देगी जोकि केवल 2 सेकंड्स के लिए होगी एप्लीकेशन को आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Advertisement

इंजन और पावर

Yamaha Fascino S में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 125cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो  8bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड असिस्ट सिस्टम के साथ इसकी पावरट्रेन की ओवरऑल एफिशिएंसी में इजाफा हुआ है। यानी पावर के साथ इसमें बेहतर माइलेज भी मिलती है।

कीमत और कलर्स 

ColorPrice (Ex-showroom, Delhi)
Matte Red & Matte BlackRs. 93,730/-
Dark Matte BlueRs. 94,530/-

डायमेंशन और वजन 

लम्बाई1920 mm
चौड़ाई685 mm
उंचाई1150 mm
सीट हाईट780 mm
व्हीलबेस1280 mm
ग्राउंड क्लेरेंस145 mm
वजन99kg
फ्यूल टैंक5.2L
अंडरसीट स्टोरेज21 L

क्यों खरीदें नया Yamaha Fascino S ?

अगर आप एक ऐसा स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं जो स्टाइलिश हो,पावरफुल इंजन और एडवांस्ड फीचर्स हो तो आप नए यामाहा Fascino S के बारे में विचार कर सकते हैं।  इसका इंजन काफी अच्छा है और भारत के हर मोसम के हिसाब से प्रदर्शन कर सकता है।

Advertisement

इनसे होगा मुकाबला

यामाहा Fascino S  की कीमत 93,730 रुपये है और इसका सीधा मुकाबला TVS Jupiter, Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 से होगा। कीमत की बात करें तो Jupiter की कीमत 86,405  रुपये से शुरू होती है। वहीं Activa 125 की कीमत 79,806 रुपये से शुरू होती है और Access 125 की कीमत 86 हजार रुपये से शुरू होती है।

खबर अपडेट हो रही है...

Advertisement
Tags :
YamahaYamaha Fascino S
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement