पटना में ASI ने सिर में गोली मारकर की खुदकुशी; एकता भवन में मिली लाश
Bihar News: (अमिताभ ओझा) पटना में एक ASI ने सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में ASI की लाश मिली है। मौके पर सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और FSL की टीम मौजूद है। मृतक की पहचान अजीत सिंह के तौर पर हुई है। वे पुलिस लाइन में तैनात थे। जो आरा के रहने वाले थे। जहां बॉडी पड़ी है, वहां से सटे बहुत सारे बेड हैं। एक छत के नीचे कई पुलिस कर्मी रहते हैं।
सिगरेट सुलगाने के लिए नहीं दी माचिस तो घर में लगाई आग
बिहार के नालंदा में एक महादलित परिवार पर दबंगों का कहर देखने को मिला है। मामला सिगरेट सुलगाने के लिए माचिस न देने का है। इससे नाराज दबंगों ने महादलित परिवार की झोपड़ी में आग लगा दिया। इससे इलाके में अफरातफरी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। खबरों के मुताबिक मामला कराय परसुराय थाना क्षेत्र के छितबिगहा का है। झोपड़ी में आग लगाने वाले आरोपी शराब के नशे में थे।
मारपीट और तोड़ फोड़
मामले में पीड़ित मंगल मांझी ने कहा कि झोंपड़ी के पास बैठकर ही कुछ लोग शराब पी रहे थे, जुआ खेल रहे थे। इस दौरान उन्होंने पीने के लिए माचिस की मांग की, जिस पर उन्होंने माचिस देने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्साए दबंगों ने महा दलित परिवार के घरों में घुसकर मारपीट और तोड़ फोड़ कर दिया। इससे भी जी नहीं भरा तो झोपड़ी में आग लगा दी।
पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगल मांझी के बयान पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।