'जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं...तब तक अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं' बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी तब तक अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं मिलेगी। उनका कहना था कि जिन्होंने बिहार को कलंकित किया उनसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुक्ति दिलाई है। लेकिन अभी भी मिशन पूरा नहीं हुआ है। जब भाजपा की अपनी सरकार होगी तभी अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि आज भी जंगल राज वाले लोग कहीं ना कहीं बिहार के सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने में जुटे हुए हैं। बता दें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पटना में बुधवार को राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था।
बिहार में शराफत और शैतान के बीच लड़ाई है
अपने संबोधन में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार में शराफत और शैतान के बीच लड़ाई है। उनका कहना था कि ये लड़ाई बिहार सरकार के सुशासन और विपक्ष के कुशासन के बीच की है। जानकारी के अनुसार पटना के पाटलिपुत्र पार्क में पूर्व पीएम जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी विजय सिन्हा समेत अन्य लोगों ने की पूर्व पीएम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
अटल जी ने नीतीश कुमार को बिहार में इसलिए भेजा था
डिप्टी सीएम ने आगे पूर्व सीएम लालू यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू ने बिहार को गुंडा राज दिया। उन्होंने बिहार में फ्रॉड की राजनीति की शुरुआत की। लालू बिहार की बर्बादी के सबसे बड़े नायक हैं। जबकि अटल जी ने नीतीश कुमार को राज्य में सुशासन स्थापित करने के लिए भेजा था।
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार ने केंद्र से मांगे नए नेशनल हाइवे; इस एक्सप्रेस-वे पर भी काम शुरू करने की मांग की