whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bettiah: सरेआम चल रही थी उगाही, DM ने खुद दौड़कर पकड़े दो दलाल; जांच में हुआ ये खुलासा

Bihar Crime News: बिहार के बेतिया में खुद डीएम ने छापामारी कर मोटी वसूली के धंधे का पर्दाफाश किया है। डीएम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सर्टिफिकेट बनाने के लिए वसूली कर रहे हैं। मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
10:21 PM Jan 30, 2025 IST | Parmod chaudhary
bettiah  सरेआम चल रही थी उगाही  dm ने खुद दौड़कर पकड़े दो दलाल  जांच में हुआ ये खुलासा

Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है, जहां डीएम दिनेश कुमार राय ने खुद दो दलालों को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। दोनों दलालों को रंगेहाथ डीएम ने गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों MVI अनूप कुमार के सरकारी मोबाइल से लोगों के सर्टिफिकेट बनाकर बांट रहे थे। इसके एवज में मोटी वसूली कर रहे थे। ITI मैदान में डीएम ने दलबल के साथ छापामारी की। बता दें कि MVI अनूप कुमार के सरकारी मोबाइल से उनके दो दलाल राजीव कुमार और राजू सिंह खुद वाहन फिटनेस सर्टिफिकेट और टेस्ट ड्राइविंग कागजात तैयार करते थे। इसके एवज में मोटा पैसा लिया जाता था। जांच में कई खुलासे हुए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:‘अमेरिका विमान हादसे में कोई नहीं बचा जिंदा…’, 67 की मौत; 28 के शव बरामद

इसकी शिकायतें डीएम दिनेश कुमार राय को लगातार मिल रही थीं। आज फिर MVI अनूप कुमार अपने दोनों दलालों से उगाही करवा रहा था, जैसे ही जानकारी डीएम को लगी, वे अधिकारियों को सूचित किए बिना मौके पर आ गए। डीएम को देखते ही भगदड़ मच गई, लेकिन उन्होंने खुद गाड़ी से उतरकर दौड़ लगाई और रंगेहाथ दोनों दलालों को गिरफ्तार कर लिया। दिनेश कुमार राय ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी कि MVI अनूप कुमार अपने दलालों द्वारा अवैध उगाही करवाता है।

Advertisement

Advertisement

अनूप कुमार के खिलाफ होगी विभागीय कार्रवाई

दोनों दलालों को जेल भेजा जा रहा है। अनूप कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। मौके से एक बोलेरो और बाइक के कागजात बरामद किए गए हैं। ये दस्तावेज MVI के सरकारी मोबाइल से बरामद हुए हैं। डीएम के आने की जानकारी मिलने पर मुफ्फसील थाना पुलिस और अन्य अधिकारियों की टीम ITI मैदान पहुंच गई। डीएम की कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है। बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए MVI के दलाल 6500 रुपये तक की उगाही करते थे। वाहन फिटनेस जांच के लिए पांच हजार रुपये प्रति वाहन की उगाही होती थी।

यह भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो