Bihar: सड़क हादसे में 2 डॉक्टरों की दर्दनाक मौत, रॉन्ग साइड से आ रही गाड़ी से हुई टक्कर
Road Accident In Bihar(रविशंकर शर्मा): बिहार में सड़क हादसे के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब एक ताजा मामला बिहार के बाढ़ में देखने को मिला है। बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में दो डॉक्टरों की मौत हो गई। डॉक्टर की पहचान मोतिहारी के नियाज अहमद और दिघवारा के अभिषेक श्रीवास्तव के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि दोनों डॉक्टर पटना से नवादा जा रहे थे। जहां उनका निजी नर्सिंग होम था। बख्तियारपुर से लगभग 5 किलोमीटर पहले फोरलेन पर कोहरे के कारण दो गाड़ियों के बीच टक्कर हो गई जिससे यह घटना घटित हुई है। वहीं, गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और सवार दोनों डॉक्टरों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
नवादा जिले में नर्सिंग होम चलाते थे
मृतक अभिषेक के पिता जयप्रकाश सिंह ने बताया कि हम ड्यूटी में गए हुए थे। उसी दौरान एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। जिसके बाद आनन-फानन में बख्तियारपुर घटनास्थल के पास पहुंचे। जहां जानकारी मिली कि गलत साइड से आ रही गाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो गई। जहां ये हादसा हुआ। आपको बता दें, दोनों डॉक्टर नवादा जिले में अपना नर्सिंग होम चला रहे हैं। डॉ. अभिषेक सारण जिले के दिघवारा के रहने वाले हैं और डॉ. नियाज पूर्वी चंपारण के निवासी हैं।
ये भी पढ़ें- BPSC परीक्षा विवाद क्या और क्यों मचा बवाल? पढ़ें विपक्ष के आरोप, छात्रों की मांगें, सरकार का जवाब