Bihar Weather: तूफान का बिहार पर कितना असर? घने कोहरे की चेतावनी, पढ़िए अपडेट
Bihar Weather Update: देश के कई राज्यों में चक्रवाती तूफान फेंगल का असर देखने को मिल रहा है। ये तूफान 30 नवंबर की सुबह भारत के दक्षिणी भाग से टकरा सकता है। जिसका असर कई राज्यों में दिखेगा। बिहार के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि इस तूफान का बिहार में सीधे तौर पर असर नहीं दिखेगा, लेकिन राज्य के कई जिलों में बादल देखने को मिल सकते हैं। पढ़िए आज बिहार का मौसम कैसा रहेगा?
30 नवंबर को कैसा रहेगा मौसम?
नवंबर महीने के आखिरी दिनों में बिहार के मौसम में काफी बदलाव देखने को मिला है। कई जिलों में ठंडी हवा तो कई में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। पटना मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में बादल छाए रहेंगे। लेकिन आने वाले दिनों में बारिश को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। इसके अलावा बीते दिन की तरह ही कई जिलों में कोहरे की वजह से 0 विजिबिलिटी रह सकती है।
ये भी पढ़ें: यूपी-बिहार में पड़ेगी भयंकर ठंड, ठिठुरने लगे हाथ और विजिबिलिटी जीरो; देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट
आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
मौसम विभाग ने बिहार में आने वाले दिनों के लिए अपडेट दिया। जिसमें बताया गया कि कई जिलों में तापमान गिरेगा, वहीं कई जिलों में दिन के समय तापमान सामान्य रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, मधुबनी, सिवान, मुजफ्फरपुर, अररिया, दरभंगा, सुपौल, किशनगंज, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर पटना, बेगूसराय, खगरिया, भागलपुर, गया और कटिहार में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है।
बीते दिन कितना रहा तापमान?
मधुबनी अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा गोपालगंज 30.6(1.9), मोतिहारी 30.5(2.5), पुपारी 31.7(2.9), सुपौल29.4(0.8), फारबिसगंज 31.2(1), छपरा 26.6(0.4), जिरादेई 27.8(-0.9), मुजफ्फरपुर 26(1.6), दरभंगा 27.8(0.4), अररिया 30.5(-0.1), मधेपुरा 9.5(0), पूर्णिया 30(0.6), अगवानपुर 28.9(1.2), कटिहार 29.4(1), मुंगेर 28.5(0), बेगुसराय 29.5(2.6), पूसा 29.2(3.2), वैशाली 27.7(2.7), भोजपुर 29(1.5), बक्सर28.8(2.4), सासाराम 28.4(0), अरवल 28.4(0), नालन्दा (राजगीर) 28.5(1.1), शेखपुरा 28.5(2.2), भागलपुर 29.5(2.3), डेहरी 27.2(0.8), औरंगाबाद 27.2(0.9), पटना 28(2.6), गया 26.5(-0.7), जमुई 28.5(2.5) और बांका में 26.5(1.2) डिग्री सेल्सियल तापमान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: आज का दिन ‘खतरनाक’; तूफान मचाएगा तबाही! स्कूल-कॉलेज बंद, 7 राज्यों के लिए चेतावनी