whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Begusarai: स्मार्टफोन पर गेम खेल रहे थे दोस्त, अचानक बढ़ा विवाद और गोली मारकर ले ली जान

Begusarai Crime News: बेगूसराय के बारों गांव में गेम खेलते समय 2 दोस्तों के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
11:43 AM Feb 02, 2025 IST | Deepti Sharma
begusarai  स्मार्टफोन पर गेम खेल रहे थे दोस्त  अचानक बढ़ा विवाद और गोली मारकर ले ली जान
Begusarai Crime News

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारों गांव में दो दोस्तों के बीच गेम खेलने के दौरान हुए विवाद ने भयानक मोड़ ले लिया। बता दें, दो दोस्तों के बीच गेम खेलने के दौरान विवाद में एक दोस्त ने ही दूसरे दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, युवक की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है। मृतक युवक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारों गांव के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घर के पीछे तीन-चार दोस्तों के साथ राहुल आपस में गेम खेल रहे थे, तभी किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके चलते यह घटना हुई।

घटनास्थल पर ही युवक ने तोड़ा दम

गोली चलते ही मौके पर इधर-उधर लोग भागने लगे। वहीं, राहुल कुमार की घटनास्थल पर ही गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फुलवरिया थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस घटना के संबंध में तेघरा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया है कि एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली है।

Advertisement

उन्होंने बताया है कि यह अभी साफ नहीं हो पाया है कि किस कारण से राहुल कुमार को गोली मारकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Advertisement

10वीं का छात्र था मृतक

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक युवक अपने गांव में नहीं रहता था। वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां चकिया थाना क्षेत्र में रहता था। वह कुछ दिन पहले ही 10वीं की परीक्षा देने आया था। शनिवार को अपने दोस्तों के साथ घर के पास ही फोन पर गेम खेल रहा था और इस हादसे का शिकार हो गया।

ये भी पढ़ें- घर से बाहर निकलकर चिल्लाई सौतेली मां, पड़ोसियों ने अंदर देखा तो उड़े होश, बक्सर में दिल दहला देने वाली वारदात

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो