पटना में खुद रेल रोकने पहुंचे पप्पू यादव, बोले-किसानों से बड़ा होगा छात्र आंदोलन
Patna Student Protest: Amitabh Ojha : बीपीएससी की 70 वीं PT परीक्षा को रद्द कर दोबारा लेने की मांग को लेकर आज बिहार में बवाल मचा हुआ है। आमरण अनशन के साथ ही सड़क और ट्रेनों को बाधित किया जा रहा है। पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ रेल चक्का रोकते नजर आये तो प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का आज दूसरा दिन है।
आंदोलन की घोषणा के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव खुद पटना में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रोकने पहुंच गए। वहीं इस आंदोलन को देखते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता अंजाम किए गए हैं, भारी संख्या में सुरक्षा बलों को लगाया गया है। पप्पू यादव के साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और कार्यकर्ता मौजूद हैं। PK का आमरण अनशन - जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर BPSC छात्रों के साथ बिहार की ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ 5 मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं।
प्रशांत किशोर की 5 मांगें
1. 70वीं बीपीएससी परीक्षा ने हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जानी चाहिए।
2. 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
3. पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाए।
4. लोकतंत्रकी जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
5. बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए। पप्पू यादव ने कहा है कि जिस तरह से किसान आंदोलन लगातार चल रहा है, उसी तरह छात्रों का आंदोलन भी लगातार चलते रहेगा जब तक कि सरकार इस मुद्दे पर अपना फैसला नहीं ले लेती है।
जनसुराज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा का बड़ा बयान
आनंद मिश्रा ने कहा कि अब छात्रों के आंदोलन को पोलिटिकल सपोर्ट की जरुरत है क्योंकि उनकी समस्या का हल भी पॉलिटिकाल पर्सन यानि मुख्यमंत्री के हाथ में है। आनंद मिश्रा ने न्यूज 24 से बात करते हुए कहा कि छात्रों को प्रोटेक्शन देना जरुरी है नहीं तो ये भटकाव के शिकार हो सकते है। प्रशांत किशोर और हमलोग यहां बिना झंडे और बैनर के हैं। यहां हम छात्रों के मुद्दे पर जमा हुए हैं, हमारा कोई पोलिटिकल एजेंडा नहीं है।
वही जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का बी पी एस सी मामले पर बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि छात्रों को प्रशांत किशोर और विपक्ष गुमराह कर रहे हैं।
क्या बोले पप्पू यादव?
पप्पू यादव ने कहा है कि जिस तरह से किसान आंदोलन लगातार चल रहा है उसी तरह छात्रों का आंदोलन भी लगातार चलते रहेगा। जब तक कि सरकार इस मुद्दे पर अपना फैसला नहीं ले लेती। पप्पू यादव ने कहा की इस मामले को वे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ले जायेंगे। वहीं दूसरी और प्रशांत किशोर भी गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थी, उनके कार्यकर्ता मौजूद हैं और नीतीश सरकार के साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ नारे लगा रहे हैं।
वहीं मोतिहारी बापू धाम रेलवे स्टेशन पर पप्पू यादव समर्थक सप्तक्रांति एक्सप्रेस रोकने की तैयारी में जुटे हैं। सांसद पप्पू यादव के कहने पर छात्र युवाशक्ति द्वारा दिनांक - 03/01/2025 (शुक्रवार) को समय -12.30 बजे मोतिहारी स्थित बापूधाम रेलवे स्टेशन पर रेल का चक्का जाम सुनिश्चित करने में जुटे है। बापू धाम रेलवे स्टेशन मोतिहारी पर दंगा नियंत्रण से लेकर केसरिया शक्ति महिला फोर्स के साथ भारी संख्या में फोर्स बल लगाया गया है। आशु गैस टीम भी मौजूद है।