बिहार में 1.5 करोड़ का पुल ढहा, निर्माण पूरा होने से पहले ध्वस्त, 7 दिन में लगातार तीसरा हादसा
Bihar Motihari Bridge Collapsed (अरविंद कुमार, मोतिहारी): बिहार में आज एक और निर्माणाधीन पुल ढह गया। आज सुबह मोतिहारी में बन रहा पुल अचानक भरभराकर गिर गया। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस तक पहुंचाया। अररिया और सीवान के बाद मोतिहारी में तीसरा पुल गिरने का हादसा हुआ है और पिछले 7 दिन में यह तीसरा हादसा है। पुल का करीब 40 फीसदी हिस्सा ध्वस्त हुआ है।
मोतिहारी में घोड़ासहन इ लाके के अमावा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क पर पुल बन रहा था और करीब डेढ़ करोड़ रुपये इस पर खर्च किए जा रहे थे, लेकिन एक झटके में डेढ़ करोड़ स्वाहा हो गए। पुल की ढलाई का काम कई दिन से चल रहा था, लेकिन अचानक पुल ढहने से लोग भड़क गए हैं। लोगों ने सरकार और प्रशासन पर घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है और कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:BJP के कैबिनेट मंत्री के करीबी की हत्या, MP में बीच सड़क मारी गोलियां; सरेआम वारदात से मचा हड़कंप
नीतीश सरकार की बदनामी करा रहे निर्माणाधीन पुल
बता दें कि मोतिहारी से पहले अररिया और सिवान में भी निर्माणाधीन पुल गिर चुके हैं। 7 दिन के अंदर चालू होने के पहले तीसरा पुल गिर गया है, जिससे नीतीश सरकार की खूब बदनामी हो रही है। धीरेंद्र कंट्रक्शन कंपनी द्वारा इस पुल को बनाया जा रहा था। गनमीत रही कि हादसा रात के समय हुआ, इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले बीते दिन सीवान में गंडक नहर के ऊपर बना पुलिस अचानक भरभराकर गिर गया था।
सीवान के गांव रामगढा में दरौंदा शहर और पटेढ़ी बाजार को जोड़ने के लिए यह पुल बनाया गया था, लेकिन नदी में अचानक पानी आने के कारण यह ढह गया। वहीं इससे पहले अररिया में बकरा नदी के पड़किया घाट पर बना पुल ढहा था। उस पुल का करीब 12 करोड़ की लागत से बनाया गया था और उसका अभी उद्घाटन होना था, लेकिन इससे पहले ही वह ध्वस्त हो गया।
यह भी पढ़ें:क्या BJP-नीतीश के लिए टेंशन बनेंगे लालू? 2025 और तेजस्वी यादव के लिए खास प्लान, देखें News24 की रिपोर्ट