whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में भीषण ठंड का कहर, इन जिलों के DM ने बंद किए स्कूल; कब तक शुरू होगी पढ़ाई

Bihar School Closed Due to Cold Wave: बिहार में ठंड का कहर बरसा रही है। राज्य में शीतलहर और भीषण ठंड को देखते हुए कुछ जिलों के डिस्ट्रिक मेजिस्ट ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।
10:06 AM Jan 06, 2025 IST | Pooja Mishra
बिहार में भीषण ठंड का कहर  इन जिलों के dm ने बंद किए स्कूल  कब तक शुरू होगी पढ़ाई

Bihar School Closed Due to Cold Wave: बिहार में इन दिनों जहां सियासत गरमाई हुई है, वहीं मौसम ठंड का कहर बरसा रही है। राज्य में लगातार तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ती जा रही है। पूरे राज्य में शीतलहर और भीषण ठंड के कारण लोगों का घर से निकलना तक मुश्किल हो गया है। प्रदेश में ठंड के प्रकोप को देखते हुए कुछ जिलों के डिस्ट्रिक मेजिस्ट ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। इसमें छपरा, सारण और भोजपुर जिलों के स्कूल शामिल है।

Advertisement

भोजपुर में बंद रहेंगे स्कूल

भोजपुर में लगातार शीतलहर का कहर जारी है, जिले का तापमान गिर कर 7 डिग्री पहुंच गया है। जिले में ठंड के कहर को देखते हुए बच्चों की सेहत की सुरक्षा के लिए जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को 6 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक बंद रखने का फैसला किया गया है। इसमें आंगनबाड़ी केन्द्रों और प्री-स्कूल से लेकर कक्षा 8वीं तक शामिल है। वहीं इससे ऊपर की क्लास की पढ़ाई के लिए स्कूल की टाइमिंग को सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे के बीच रखने का निर्देश दिया है।

भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया की तरफ से इसको लेकर एक आदेश भी जारी किया गया है। जिसमे कहा गया है कि जिले में अत्यधिक ठंड को देखते हुए बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल 9 जनवरी तक बंद रहेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: UP में बारिश की चेतावनी, बिहार के 21 जिलों में ऑरेज अलर्ट, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

Advertisement

सारण और छपरा भी बंद रहेगे स्कूल

वहीं, सारण के डीएम अमन समीर ने भी इसी तरह का एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा कि गया है कि शीतलहर के प्रभाव को सारण जिले में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 8वीं क्लास तक बंद रहेंगे। क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3:30 बजे तक ही होगी। आदेश में बताया गया है कि यह फैसाला विद्यार्थियों के सेहत की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसी तरह से छपरा के सभी स्कूलों में 8वीं क्लास तक के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो