Railway Claim Scam: बिहार के इन 3 शहरों समेत 5 जगहों पर ED की रेड; रेलवे क्लेम घोटाले से जुड़ा है मामला
अमिताभ ओझा
Bihar Railway Claim Scam ED Raid: बिहार के रेलवे क्लेम घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से एक बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, इस मामले में ED द्वारा प्रदेश के 3 प्रमुख शहरों के 5 लोकेशन पर बुधवार की सुबह से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जिसमें पटना, नालंदा और मैंगलूर समेत 5 जगह शामिल हैं। इस घोटाले में रेलवे के कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये का स्कैम किया गया है।
ED ने टेकओवर किया केस
इस मामले में कई ज्यूडिशियल अधिकारियों और वकीलों के साथ-साथ कई सरकारी कर्मचारियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। CBI की तरफ से दर्ज की गई FIR के आधार पर ED ने इस केस को टेकओवर किया था। जांच एजेंसी ED की तरफ से रेलवे न्यायिक अधिकारी रहे आर के मित्तल और वकील बीएन सिंह के खिलाफ सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: रेक्जाविक इंटरनेशनल गेम्स में भारत का मान बढ़ाएंगे बिहार के शम्स आलम; NCOE गांधीनगर ने किया सम्मानित
क्या हैं मामला?
बता दें कि इस मामले में रेलवे न्यायिक अधिकारी रहे आरके मित्तल को कुछ साल पहले ही भ्रष्टाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस उदय यू ललित की बेंच के द्वारा इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए जांच एजेंसी को निर्देश दिया गया था। कोर्ट के निर्देश के बाद CBI द्वारा इस मामले में FIR दर्ज की गई, जिसको लेकर कार्रवाई की जा रही है।
माना जा रहा है कि इस घोटाले में रेलवे कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दावे दाखिल करके काफी बड़ी रकम हड़पी गई थी। इस पूरे रैकेट में कई लोगों की मिलीभगत की बात सामने आ रही थी। सूत्रों की मानें तो एक-एक व्यक्ति के नाम पर 4-4 बार पैसे निकाले गए हैं।