बिहार में मशरूम और फूलों की खेती को मिल रहा है बढ़ावा; पश्चिम बंगाल गई किसानों की टीम
Bihar Flower Cultivation Farmers: बिहार में कृषि को पारंपरिक से आधुनिक में बदलने के लिए एक बड़े पहल की शुरुआत की है। राज्य के किसानों को आधुनिक कृषि की तरफ मोड़ने के लिए बिहार सरकार ने मशरूम के बाद फूल उत्पादन के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया है। बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय द्वारा बीते दिन एक बस में प्रदेश के फूल उत्पादक किसानों को एजुकेशनल क्रूज के लिए पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में भेजा है। पश्चिम बंगाल जाने वाली इस बस में 15 जिलों के 40 फूल उत्पादक किसान है। इन किसानों को मेदिनीपुर के लिए रवाना करने से पहले कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मशरूम किट वितरण योजना का शुभारंभ किया। साथ ही किसानों को मशरूम किट भी बांटें।
किसानों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि बिहार के इन फूल उत्पादक किसानों को मेदिनीपुर में फूलों की खेती की नई विधाएं सिखाने के लिए भेजा गया है। मेदिनीपुर में विभाग की तरफ से इन किसानों के लिए परिभ्रमण और ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया है, यह प्रोग्राम 2 दिन तक चलेगा। मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि इस 2 दिन की वर्कशॉप में किसानों को गेंदा समेत कई और फूलों की खेती को लेकर ट्रेनिंग की जाएगी। किसानों को फूलों की आधुनिक खेती के बारे में खास जानकारी दी जाएगी। आज के इस परिभ्रमण से बिहार में फूल के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर इसकी शुरुआत की गई है।
यह भी पढ़ें: बिहार के किसानों को नीतीश सरकार ने दी बड़ी राहत; हो गया गन्ने की नई कीमत का ऐलान
मशरूम किट वितरण योजना का शुभारंभ
इसके साथ ही कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में मशरूम की खेती बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार द्वारा मशरूम किट पर 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। वहीं राज्य और भारत सरकार की तरफ से झोपड़ी में मशरूम और वातानुकूलित मशरूम उत्पादन यूनिट के लिए 50 प्रतिशत तक की सहायता राशि दी जा रही है।