whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार को मिली केंद्र से 2200 करोड़ की सौगात, पटना में बनेगा Greenfield Corridor

Greenfield Corridor Will Be Built In Patna: बिहार को केंद्र सरकार से 2200 करोड़ रुपये के 2 हाइवे प्रोजेक्ट की बड़ी सौगात मिली है।
11:38 AM Jan 20, 2025 IST | Deepti Sharma
बिहार को मिली केंद्र से 2200 करोड़ की सौगात  पटना में बनेगा greenfield corridor
Greenfield Corridor Will Be Built In Patna

Greenfield Corridor Will Be Built In Patna: बिहार को केंद्र सरकार से 2200 करोड़ रुपये के दो हाइवे प्रोजेक्ट की सौगात मिली है। आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के तहत पटना जिले में रामनगर से कच्ची दरगाह तक एक ग्रीनफील्ड कॉरिडोर का निर्माण होगा। इसके लिए 1082.85 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

Advertisement

वहीं, किशनगंज जिले में NH 27 और NH 237 ई को जोड़ने के लिए किशनगंज और बहादुरकंज खंड पर लगभग 25 किलोमीटर लंबा फोरलेन हाइवे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 1117 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे के हिस्से के रूप में नेशनल हाइवे 119 डी पर रामनगर से कच्ची दरगाह तक 6 लेन का एक्सेस कंट्रोल्ड ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनाया जाएगा। बता दें, यह सड़क पटना रिंग रोड का हिस्सा भी है।

Advertisement

Advertisement

आमस-दरभंगा प्रोजेक्ट दो आर्थिक कॉरिडोर, नेशनल हाइवे-02 (New NH-19) और नेशनल हाइवे-57 (New NH-27) के बीच सीधी कनेक्टिविटी देगा। इससे बिहार के आंतरिक भागों की पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर-पूर्व राज्यों से कनेक्टिविटी में भी सुधार आएगा। इससे देश के पूर्वी भागों में लंबे मार्ग के ट्रैफिक और माल ढुलाई में सुधार करने में मदद मिलेगी।

नितिन गडकरी ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि किशनगंज जिले में नेशनल हाइवे-27 और नेशनल हाइवे-327E को जोड़ने के लिए नए फोरलेन हाइवे को मंजूरी दी गई है। यह प्रोजेक्ट आर्थिक कॉरिडोर है जो पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर नेशनल हाइवे-27(New)/नेशनल हाइवे-31 (Old) और नेशनल हाइवे-327E के बीच सीधी कनेक्टिविटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

यह परियोजना अलग-अलग शहरों से सिलीगुड़ी हवाई अड्डे (Bagdogra) तक कनेक्टिविटी में भी सुधार करेगी। इससे नोडल बिंदुओं के बीच की दूरी और यात्रा के समय में काफी कमी आने की भी उम्मीद है ताकि यात्रियों के लिए सबसे कुशल कनेक्टिविटी और सबसे नजदीकी मार्ग दिया जा सके।

ये भी पढ़ें- ’20 करोड़ दो, वरना अंजाम भुगतो…’, तेजस्वी यादव के सांसद से फोन पर मांगी रंगदारी, FIR दर्ज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो