बिहार को सुपर स्पेशिलिटी आई हॉस्पिटल की सौगात; किन लोगों का होगा मुफ्त इलाज, जानें
Super Specialty Eye Hospital In Bihar: बिहार को सुपर स्पेशिलिटी आई हॉस्पिटल की सौगात मिली है। पटना के कंकड़बाग में आंख का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने का रास्ता साफ हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने सीएम सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में स्वास्थ्य विभाग और शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया, कोयम्बटूर के बीच समझौते पत्र पर साइन हुआ। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास इस अस्पताल के निर्माण और संचालन के संबंध में यह समझौता हुआ है।
पटना में सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल के लिए राज्य सरकार ने शंकरा आई फाउंडेशन को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास 1.60 एकड़ जमीन एक रुपये की टोकन राशि पर सशर्त लीज पर देने की मंजूरी दी है। शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया आंख के इलाज के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अस्पताल है।
यह संस्था अपने खर्च पर इस जमीन पर अस्पताल का कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन करेगा। इसमें आंख के नॉर्मल इलाज के साथ-साथ कॉर्नियोप्लास्टी, रेटिना डिटैचमेंट और आंख के कैंसर जैसी बीमारियों का भी इलाज हो सकेगा। हेल्थ डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी संजय कुमार सिंह और शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पद्मश्री डॉ आरबी रमणी ने समझौता पत्र पर साइन कर एक दूसरे को कॉपी सौंपी।
राज्य कैबिनेट ने तीन दिसंबर को शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया को लीज पर जमीन देने पर अपनी मंजूरी दी थी। कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव डॉ.एस सिद्धार्थ ने तब बताया था कि यह जमीन बिहार राज्य आवास बोर्ड की है, जिसके लिए राज्य सरकार उसे 48 करोड़ का भुगतान करेगी। 99 साल की लीज पर शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया को जमीन सशर्त उपलब्ध कराई जाएगी।
किन लोगों को मिलेगा मुफ्त इलाज
इस अस्पताल में 75% मरीजों का इलाज मुफ्त तथा 25% का चार्ज के साथ होगा। ढाई लाख रुपये हर साल से कम आय वाले परिवार इसमें फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें- UP के 30 और बिहार के 10 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?