बिहार सरकार ने लैंड सर्वे को लेकर फिर बदला नियम, अब इन लोगों की जमीन का भी होगा बंटवारा
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि राजस्व विभाग लगातार भूमि का सर्वे कर रहा है। लोगों से जमीन के कागज मांगे जा रहे हैं, लोग एप्लीकेशन देकर जमीन का सर्वे भी करा रहे हैं। इसी बीच विभाग ने यह फैसला लिया है कि जिस परिवार का आपस में बंटवारा नहीं हुआ है। फिर भी उनकी जमीन का सर्वे हो सकता है।
बंटवारा नहीं होने पर भी होगा सर्वे
लैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट ने साफ कर दिया है कि पारिवारिक बंटवारा के बिना भी जमीन का सर्वे किया जा सकता है। इसको लेकर सरकारी कर्मचारी अब लोगों के घर-घर जाकर समझाने का काम करेंगे और जॉइंट अकाउंट खुलवाने का काम करेंगे। विभाग का कहना है कि अगर परिवार के बीच बंटवारा नहीं भी हुआ है।
वंशावली को आधार बनाकर होगा सर्वे
जमीन किसके हिस्से में कितना है? वंशावली को आधार बनाकर इसका सर्वे करने को विभाग तैयार है। बिहार में ऐसे 50 लाख से ज्यादा परिवार हैं, जिन्होंने आवेदन देकर विभाग को कहा है कि, उनका पारिवारिक बंटवारा नहीं हुआ है और इसको लेकर ही सरकार ने फैसला लिया है कि अगर पारिवारिक बंटवारा नहीं भी हुआ है फिर भी जमीन का सर्वे लोग करवा सकते हैं।
इसको लेकर जो सर्वे होगा वह संयुक्त रूप से होगा। सरकार चाह रही है कि जल्द से जल्द बिहार में भूमि सर्वे का काम पूरा हो। इसीलिए सरकार लगातार नियम में बदलाव कर रही है। इस बार पारिवारिक बंटवारा जिसका नहीं भी हुआ है, उसके भी जमीन का सर्वे करने का काम भूमि राजस्व विभाग करेगी।
ये भी पढ़ें- ‘मुझे हमेशा लगता था वो जिंदा है…’, सालों बाद घर से भागे बेटे को देख फूट-फूट कर रोई मां