whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bihar: गंगा और कोसी नदी पर 3 पीपा पुल बनाने का ऐलान, 6 जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा

3 Pontoon Bridges Build On Ganga And Kosi Rivers: बिहार सरकार ने कहा कि भोजपुर, मधेपुरा, खगड़िया, बक्सर, समस्तीपुर और वैशाली में गंगा और कोसी नदी पर पीपा पुल बनाने की मंजूर दी है।
02:17 PM Jan 16, 2025 IST | Deepti Sharma
bihar  गंगा और कोसी नदी पर 3 पीपा पुल बनाने का ऐलान  6 जिलों के लोगों को मिलेगा फायदा
3 Pontoon Bridges Build On Ganga And Kosi Rivers:

3 Pontoon Bridges Build On Ganga And Kosi Rivers: बिहार सरकार ने भोजपुर, बक्सर, मधेपुरा, खगड़िया, समस्तीपुर और वैशाली में गंगा और कोसी नदी पर तीन बड़े पीपा पुल बनाने के लिए 56 करोड़ 81 लाख से ज्यादा की राशि मंजूर की है। इस बात की जानकारी के बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी है।

Advertisement

इससे इन नदियों के दोनों साइड बसे सैंकड़ों गावों के लगभग 10 लाख लोगों को आने-जाने की सुविधा मिलेगी और नावों पर इनकी निर्भरता खत्म हो जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भोजपुर के महुली घाट से सिताब दियारा के बीच गंगा नदी पर प्रस्तावित 732 मीटर लंबा पीपा पुल बिहार (Bhojpur District) और यूपी के सिताब दियरा (Ballia District) के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला होगा।

15 करोड़ 20 लाख की मंजूरी

इसके लिए कुल 15 करोड़ 20 लाख की मंजूरी दी गई है। मधेपुरा से खगड़िया के बीच कोसी नदी पर मधेपुरा के जीरो माइल से कपासिया घाट के बीच 500 मीटर लंबाई में 25.13 करोड़ रुपये की लागत से पीपा पुल बनेगा। इसके बनने से मधेपुरा और खगड़िया के लगभग 14 पंचायतों के 80 हजार लोगों के आने-जाने में सुविधा मिलेगी।

Advertisement

बक्सर के नैनीजोर गांव और उत्तर प्रदेश के हल्दी गांव (Ballia) के बीच गंगा नदी पर 16.47 करोड़ की लागत से 732 मीटर लंबा पीपा पुल बनेगा। इससे बक्सर और बलिया जिले के दर्जनों गांवों के बीच ट्रांसपोर्टेशन बेहतर होगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें-  CM नीतीश कुमार आज शहर को देंगे 350 करोड़ रुपये की सौगात; पुल समेत सड़कों का करेंगे शिलान्यास

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो