बिहार में बारिश का अलर्ट, जानें किन जिलों में लुढ़का तापमान? IMD ने दिया अपडेट
बिहार के में लगातार बढ़ते तापमान से राहत मिली है। बीते दिन राज्य में बारिश से मौसम सुहावना हो गया। वहीं, सोमवार को तो कुछ जिलों में बारिश हुई, जिसके बाद से मौसम में बदलाव देखा गया। कई जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कई दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिन में धूप और हवाओं के साथ शाम में हल्की ठंडक का एहसास होगा। मौसम विभाग ने 21 मार्च के बाद से तेज बारिश होने की संभावना जताई है। जानिए आज आपके जिले में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?
बारिश की कोई चेतावनी नहीं
मौसम विभाग ने 18 मार्च के लिए बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन इस दौरान सर्द हवाएं चलती रहेंगी। वहीं, ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 24 घंटे में शेखपुरा, खगड़िया, बांका, मुंगेर, बेगूसराय और भागलपुर में अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा, दूसरे जिलों में तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: पटना में युवक की पीट-पीटकर हत्या, फॉरेंसिक टीम को मिले अहम सबूत
21 मार्च से शुरू होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 21 मार्च से राज्य में एक बार फिर से बारिश शुरू हो सकती है। सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश होने की संभावना है। 21 मार्च से शुरू हुई बारिश का सिलसिला 23 मार्च तक जारी रह सकता है।
बीते दिन कैसा रहा मौसम?
बिहार के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई, तो कई जिलों में बढ़ोतरी हुई। बीते 24 घंटों में वाल्मिकीनगर 36.4 ( 1.8 तापमान में बढ़ोतरी), मोतिहारी 35 ( 1.5), पुपरी 34.2 ( 4.7), मधुबनी 37.1(9.3), सुपौल 35.7 ( 7.6), किशनगंज 5.1( 3.5), जिरादेई 35.3( 2.7), मुजफ्फरपुर 34.2( 5.4), छपरा 33.2( 0.7), वैशाली 34.9( 3.8), पूसा 34.5( 4.3), अगवानपुर 33.7 ( 1.5), मुंगेर 5.4 ( 1.2) , पूर्णिया 35.4 ( 5.8), कटिहार 34.1 ( 5.2), बक्सर 37.3 ( 1.2), भोजपुर 34.4 ( 0.3), सासाराम 2.9(-2.6), अरवल 2.6(-2), डेहरी 33.4 ( 2.8), औरंगाबाद 34.3 (-1.2), पटना 34.6 ( 2.4), नालंदा (राजगीर) 33.1 (-0.7 तापमान में गिरावट), गया 34.1 (-0.1), शेखपुरा 35.1(1), जमुई 34.1( 0.9), भागलपुर 35.1 ( 1.2) और बांका में तापमान 35.6 (-1.3) डिग्री सेल्सियस रहा।
क्या आज के दौर में औरंगजेब पर चर्चा की जरूरत है?
- हां, इतिहास को भूला नहीं जा सकता
- नहीं, आज के समय में इसकी कोई जरूरत नहीं
- इससे अहम कई मुद्दे हैं जिन पर चर्चा जरूरी
ये भी पढ़ें: बिहार में 21 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को मिला संबल योजना का लाभ, ऐसे कर सकते हैं आवेदन