whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

हत्यारी बेटी की कहानी! पुलिस को सुनाई मां के मर्डर की पूरी कहानी, जानें क्यों रची थी साजिश?

Mother Murderer Daughter Arrest: मां प्रेम संबंधों में बाधक बन रही थी तो बेटी ने उसे ठिकाने लगा दिया। उसने कुल्हाड़ी से वार करके मां की हत्या कर दी। वारदात बिहार के मोतिहारी जिले में अंजाम दी गई। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?
02:30 PM Jan 11, 2025 IST | Khushbu Goyal
हत्यारी बेटी की कहानी  पुलिस को सुनाई मां के मर्डर की पूरी कहानी  जानें क्यों रची थी साजिश
Bihar Motihari Mother Murderer

Bihar Motihari Mother Murder: बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव घिवाढार में महिला की हत्या का राज खुल गया है। मोतिहारी पुलिस के अनुसार, महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी बेटी ने ही की थी, क्योंकि मां उसके प्रेम संबंधों में बाधक बन रही थी, इसलिए उसने कुल्हाड़ी से वार करके मां की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, पुलिस के हाथ कोई सबूत न लगे, इसलिए उसने मां की हत्या के बाद पहले हुए कपड़े धोकर धूप में सूखने के लिए डाल दिए और घर को ताला लगाकर फरार हो गई।

Advertisement

पुलिस को 4 जनवरी 2024 को महिला का शव मिला था। उसकी बेटी के बारे में पता चलने पर जब उसे तलाशा तो वह नहीं मिली। पुलिस को शक हुआ तो छापेमारी करके लड़की को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल लिया। साथ ही उसने पुलिस को वारदात की पूरी कहानी सुनाई। मृतका की पहचान मंजू देवी पत्नी स्वर्गीय परशुराम के रूप में हुई। आरोपी बेटी का नाम सोनी कुमारी है। उसके गांव में कई लोगों से प्रेम प्रसंग थे। अरेराज SDPO रंजन कुमार ने मामले की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें:शादीशुदा से दिल लगाने का खतरनाक अंजाम, आशिक ने प्रेमिका के दरवाजे पर दम तोड़ा

Advertisement

बेटे का फोन पिक नहीं होने पर हुआ हत्या का खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार, मंजू देवी की हत्या 4 जनवरी की सुबह बेटी सोनी कुमारी ने कहासुनी के चलते की थी। सोनी वारदात अंजाम देने के बाद फरार हो गई थी। वारदात का खुलासा मृतका के बेटे के कारण हुआ। वह अपनी मां को फोन कर रहा था, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बार-बार फोन करने पर भी जब मां से बात नहीं हुई तो उसे अनहोनी की आशंका हुई। उसने अपने बहनोई को घर जाकर आने को कहा। महिला का दामाद घर आया, लेकिन उसे दरवाजा अंदर से बंद मिला।

Advertisement

काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो वह पड़ोसियों से सीढ़ी लेकर छत के रास्ते घर में घुसा। उसने बेड पर सास की लाश देखी तो बाहर आकर पड़ोसियों को बताया। उसने अपने साले को इसकी जानकारी दी। पुलिस को भी फोन करके बुलाया। जानकारी मिलते ही हरसिद्धि थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात भी आए, जिनकी मौजूदगी में शव को कब्जे में लिया गया। SFL टीम ने वारदातस्थल से साक्ष्य जुटाए। डॉग स्कवाड को भी बुलाया गया। जांच करने पर ऊपर खून की दुर्गंध वाले धुले हुए कपड़े मिले।

यह भी पढ़ें:AAP विधायक की आखिरी FB पोस्ट में क्या लिखा? मौत का असली सच भी आया सामने

कुल्हाड़ी पर उंगलियों के निशान और कपड़ों से मिला सुराग

पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की। मृतका के बेटे और दामाद से बेटी सोनी कुमारी के बारे में पता चला। धुले मिले कपड़े भी उसी के थे, लेकिन वह मौके पर नहीं मिली तो पुलिस का शक गहराया। पुलिस ने कुल्हाड़ी से उंगलियों के निशान लिए। कपड़े जब्त करके सोनी कुमारी की तलाश शुरू की। उसका मोबाइल नंबर ट्रेस करके पुलिस ने उसे दबोच लिया। सोनी कुमारी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके गांव के कई लोगों से प्रेम संबंध हैं, लेकिन मां उसके रास्ते में बाधा बन रही थी। सुबह मां से कहासुनी हुई तो उसने कुल्हाड़ी उठाकर मां पर हमला कर दिया। मां हमेशा ताने मारती रहती थी, जो उसे पसंद नहीं था। इसलिए तंग आकर उसने मां की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें:Video: BJP नेता की बदसलूकी का ऑडियो वायरल, सपा विधायक को धमकाने पर गिरफ्तार

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो