whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

फ्लिपकार्ट के ऑफिस में बदमाशों का आतंक, डिलीवरी बॉय ने तोड़ा दम; बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला

Bihar Muzaffarpur Flipkart Office Robbery: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। लूटपाट को अंजाम देने की नियत से कुछ बदमाशों ने फ्लिपकार्ट के ऑफिस पर धावा बोल दिया। इस घटना में 1 डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।
12:08 PM Jan 20, 2025 IST | Sakshi Pandey
फ्लिपकार्ट के ऑफिस में बदमाशों का आतंक  डिलीवरी बॉय ने तोड़ा दम  बिहार के मुजफ्फरपुर का मामला

Bihar Muzaffarpur Flipkart Robbery: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। देर शाम शहरी क्षेत्र के खबडा में स्थित एक फ्लिपकार्ट के कार्यालय में कुछ बदमाश घुस गए। आधा दर्जन से ऊपर हथियारबंद अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर लूटपाट जैसी घटना को अंजाम दिया। इस गोलीबारी में एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।

Advertisement

5 लाख रुपए का कैश लूटा

सूत्रों की मानें तो बदमाशों वहां लूटपाट के इरादे से पहुंचे थे। बदमाशों ने 5 लाख रुपए का कैश लूटा और मौके से फरार हो गए। अपराधी लूटपाट को अंजाम दे रहे थे तभी फ्लिपकार्ट के ऑफिस में लगा सायरन बजने लगा। ऐसे में बदमाश जल्दबाजी में वहां से भागे और उनकी अपाचे बाइक भी मौके पर छूट गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

यह भी पढ़ें- बिहार में बड़ा हादसा… झारखंड जा रही नाव गंगा नदी में पलटी; 3 लोगों की मौत, जानें हादसे की वजह

Advertisement

CCTV फुटेज आया सामने

इस घटना के बाद अपराधियों का भागते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और एसडीपीओ टाउन विनीता सिन्हा के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। फिर घटना की जांच पड़ताल शुरू की गई। पुलिस के अनुसार इस घटना में जिस डिलीवरी बॉय की मौत हुई है, उसकी पहचान प्रकाश कुमार के रूप में हुई है।

Advertisement

मौके पर छूट गई बाइक

ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा रोड स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय का है। जहां देर शाम 5 बाइक से 9 की संख्या में आए हथियार लैस अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के ऑफिस में घुस कर सबसे पहले कैश काउंटर को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान उन्होंने 4 लाख 93 हजार कैश लूट लिया। लूटपाट के दौरान फ्लिपकार्ट कार्यालय में लगा सायरन बजने लगा तो अपराधियों ने डिलीवरी बॉय को गोली मार दी। उसके बाद सभी अपराधी भाग गए। वहीं भागने के दौरान एक अपराधी की बाइक मौके पर ही छूट गई।

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में नीतीश कुमार के बयान का विरोध, महिलाओं ने कपड़े उतारे, बोली- ‘CM का मानसिक संतुलन ठीक नहीं’

डिलीवरी बॉय का फोन छीना

घटना के दौरान मौके पर मौजूद फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय राजीव कुमार राय ने बताया कि वह कैश काउंटर पर कैश जमा कर रहा था। तभी अपराधी वहां पहुंचे और कैश काउंटर पर लूटपाट करते हुए उसका भी मोबाईल और कैश लूट लिया।

पुलिस ने क्या कहा? 

इस पूरे मामले पर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि फ्लिपकार्ट कार्यालय में 9 की संख्या में हथियार के साथ अपराधी घुसे हैं। कैश काउंटर से 4 लाख 93 हजार कैश लूट लिया है और डिलीवरी बॉय को गोली मार दी। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है और साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की पहचान की जा रही है। एसएसपी ने कहा जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह भी पढ़ें- ’20 करोड़ दो, वरना अंजाम भुगतो…’, तेजस्वी यादव के सांसद से फोन पर मांगी रंगदारी, FIR दर्ज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो