Sarkari Naukri: 12वीं पास के लिए बिहार पुलिस में निकली वैकेंसी, सैलरी 92000 रुपये तक
Bihar Police ASI Steno Recruitment 2024: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए खुशखबरी है। बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत 305 रिक्तियों पर लोगों की भर्ती की जानी है। बता दें कि कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
कब शुरू होगा आवेदन
जो भी कैंडिडेट इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो 17 दिसंबर, 2024 से 17 जनवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए कैंडिडेट को जरूरी गाइडलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इस पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट की योग्यता की बात करें तो इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10 2) की डिग्री लेनी होगी। इसके अलावा कंप्यूटर ऑपरेशन में डिप्लोमा होना जरूरी है।
Government Jobs
आयु और सेलेक्शन प्रोसेस
इस नौकरी के लिए पुरुषों की उम्र 18 से 25 साल होनी चाहिए। वहीं महिलाओं के लिए एज लिमिट 18 से 30 साल होगी। आपको बता दें कि अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से ऐज लिमिट भी अलग -अलग होगी। सेलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो इसके लिए दो तरह की परिक्षाएं होंगी। एक लिखित परीक्षा होगी, जिसमें कैंडिडेट को दो पेपर देने होंगे। पहले पेपर में 100 मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे, जो कुल 100 अंक के होंगे।
वहीं दूसरे पेपर में जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स के प्रश्न होंगे, जिसके लिए कुल 200 अंक होंगे। लिखित परीक्षा में बाद कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इन कैंडिडेट का स्किल टेस्ट होगा, जिसमें शॉर्टहैंड टेस्ट और एक टाइपिंग टेस्ट शामिल होंगे। स्टेनो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए 305 वैकेंसी की सैलरी 29,200 रुपये - 92,300 रुपये होगी।
यह भी पढ़ें -बिहार में शिक्षक भर्ती से जुड़ी अहम खबर, BPSC काउंसलिंग 3.0 स्थगित, नया शेड्यूल जारी