whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

रेक्जाविक इंटरनेशनल गेम्स में भारत का मान बढ़ाएंगे बिहार के शम्स आलम; NCOE गांधीनगर ने किया सम्मानित

Bihar Shams Alam Bonoured by NCOE Gandhinagar: बिहार के फेमस पैरा स्विमर शम्स आलम आइसलैंड के रेक्जाविक इंटरनेशनल गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।
11:42 AM Jan 22, 2025 IST | Pooja Mishra
रेक्जाविक इंटरनेशनल गेम्स में भारत का मान बढ़ाएंगे बिहार के शम्स आलम  ncoe गांधीनगर ने किया सम्मानित

Bihar Shams Alam Bonoured by NCOE Gandhinagar: बिहार के फेमस पैरा स्विमर शम्स आलम एक बार फिर बड़ा कमाल करने वाले हैं। दरअसल, स्विमर शम्स आलम इस बार आइसलैंड के रेक्जाविक इंटरनेशनल गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। इसके तहत वह भारत से आइसलैंड के लिए रवाना हो चुके हैं। इससे पहले भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की तरफ से गांधीनगर के NCOE की तरफ से एक विशेष विदाई समारोह में फेमस पैरा स्विमर शम्स आलम को सम्मानित किया गया। रेक्जाविक इंटरनेशनल गेम्स 24-26 जनवरी तक चलेगा।

Advertisement

कोच ने बढ़ाया शम्स आलम का हौसला

इस खास मौके पर गांधीनगर के NCOE के प्रभारी कार्तिकेन सर ने शम्स आलम को सुरक्षित और सफल यात्रा की शुभकामनाएं दीं। वहीं वरिष्ठ मुख्य कोच रीना दास और कोच जगनारायण सिंह ने भी शम्स का हौसला बढ़ाया और उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की। विदाई समारोह में शम्स आलम के साथी पैरा तैराक भी आए और उन्हें अपने समर्थन के साथ शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar में पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण पर ताजा अपडेट; एप्रन और टैक्सी-वे समेत कई कामों के लिए टेंडर जारी

Advertisement

'मैं अपन बेस्ट परफॉर्मेंस दूंगा'

वहीं, इस अवसर पर शम्स आलम अपने इंटरनेशनल लेवल के कॉम्पिटिशन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि रेक्जाविक इंटरनेशनल गेम्स में भाग लेना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दूंगा और भारत का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करूंगा। यह साल की शानदार शुरुआत करने का बेहतरीन अवसर है।

शम्स आलम की इस यात्रा से भारतीय पैरा खेलों को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। साथ ही, यह उनके करियर में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगी। भारतीय खेल जगत को उनके शानदार प्रदर्शन की प्रतीक्षा है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो