बिहार में गिरा एक और पुल, 3 साल में तीसरी बार पानी में बहा, स्थानीय युवक बोला- तेज धमाके की आवाज आई
Bihar Sultanganj Agavanee Bridge Collapsed: बिहार के भागलपुर में शनिवार को सुल्तानगंज अगवानी गंगा पुल के पिलर 9 का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया। गंगा जलस्तर बढ़ने के चलते यह घटना घटी है। पिलर नंबर 9 और 10 के बीच का स्लैब नदी में बह गया। ये तीसरी बार है जब इस पुल का स्ट्रक्चर गिरा है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि बिहार में पिछले 2 साल में 21 पुल गिरे हैं। इनमें से 15 पुल तो पुराने और छोटे थे।
बीते साल 4 जून 2023 को भी अगवानी की ओर से पिलर नंबर 9,10,11 और 12 का सुपर स्ट्रक्चर नदी में गिर गया था। 30 अप्रैल 2022 को भी हवा के झोंके से पिलर संख्या 5 गिर गया था। पुल का निर्माण कार्य 4 जुलाई 2024 तक पूरा होना था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 2026 तक किया है।
प्रोजेक्टर पूरा होते ही उत्तर बिहार से जुड़ जाएगा झारखंड
बता दें ये पुल अगुवानी और सुल्तानगंज घाट के बीच बन रहा है। जो नेशनल हाईवे 80 और 31 को जोड़ेगा। प्रोजेक्ट पूरा होते ही उत्तर बिहार और झारखंड सीधा जुड़ जाएगा। पुल के बनने के बाद खगड़िया से भागलपुर के बीच की दूरी 90 से घटकर मात्र 30 किमी. रह जाएगी।
सीएम नीतीश कुमार ने 2014 में किया था शिलान्यास
ये पुल बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना की लागत 170 करोड़ रुपये हैं। सीएम नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को इस कार्य का शिलान्यास किया था। यह पुल 3 किलोमीटर लंबा है। जबकि एप्रोच रोड़ की कुल लंबाई 25 किलोमीटर है।
ये भी पढ़ेंः प्राइवेट पार्ट पर चाकू मारे, स्तन काटे, बिहार की नाबालिग बच्ची के साथ कोलकाता जैसा कांड
स्थानीय युवक बोला- तेज धमाका हुआ
वहीं एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि मैंने पुल का हिस्सा गिरते हुए देखा। 9 नंबर का पिलर गिर गया है। उसके ऊपर मशीन थी वो भी पानी में गिर गई। ऊपर वाला सेगमेंट पूरी तरह पानी में बह गया। पिलर जब पानी में गिरा तो बहुत तेज आवाज आई ऐसा लग रहा था कि हवाई जहाज जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Video: Tejasvi Yadav ने दिखाया बिहार का गुंडाराज, ट्वीट से नीतीश सरकार पर उठाए सवाल