Bihar: बकरी चराने पर बढ़ गई बात, दो पक्षों में जमकर मारपीट, 1 की मौत, 2 गंभीर घायल
Goat Grazing Dispute In Araria(अरुण कुमार): बिहार के सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या 3 में मकई के खेत में पशु चले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो लोगों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिमराहा थाना पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भैजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराकर मृत व्यक्ति का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है।
आपको बता दें, मृतक की पहचान मिर्जापुर सोनार पट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी स्वर्गीय यूनुस के बेटे मोहम्मद अशफाक के रूप में की जा रही है जबकि गंभीर रूप से घायल हुए एहतेशाम और इश्तियाक का इलाज हो रहा है।
क्या है मामला
रविवार की देर शाम अशफाक की बकरी मकई के खेत में जा कर फसल खा रही थी। इसी बात को लेकर इश्तियाक अशफाक के पास गया कि हमारी मकई क्यों चरा रहे हो, इसको लेकर अशफाक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर लाठी, भाला, रोड लेकर मारपीट करने लगे। इस मारपीट की जानकारी मिलते ही उनके भाई और बेटा एहतेशाम गाजी पहुंचे। इसके बाद अशफाक के द्वारा उनके भाई और बेटे के साथ भी मारपीट की गई।
काफी शोर-शराबे की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल अररिया पहुंचाया। घायलों को डॉक्टर ने उपचार देकर अच्छे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया था। जबकि मोहम्मद अशफाक को मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद घटना की सूचना सिमराहा थाना पुलिस को दी गई। वहीं, इस मामले को लेकर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- प्रशांत किशोर का बेल लेने से इनकार, जारी रहेगा आमरण अनशन