whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में तिरहुत MLC उपचुनाव की काउंटिंग जारी; निर्दलीय वंशीधर ब्रजवासी 4380 वोटों से आगे

Bihar Tirhut MLC by-election Reslut: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है। आज इस सीट को लेकर 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है।
12:21 PM Dec 09, 2024 IST | Pooja Mishra
बिहार में तिरहुत mlc उपचुनाव की काउंटिंग जारी  निर्दलीय वंशीधर ब्रजवासी 4380 वोटों से आगे

Bihar Tirhut MLC by-election Reslut: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव के वोटों की गिनती सोमवार सुबह 8 बजे से जारी है। मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज परिसर में उपचुनाव के वोटों की गिनती हो रही है। आज इस सीट को लेकर 18 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है। मालूम हो कि इस सीट के लिए 5 दिसंबर को 4 जिलों शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और वैशाली के 197 बूथों पर वोटिंग हुई थी। इस उपचुनाव में करीब 48 फीसदी मतदान हुआ था। 3 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है।

Advertisement

IAS अधिकारी केके पाठक से भिड़ंत के बाद वे चर्चा में आए थे। उनको सस्पेंड कर दिया गया था। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से वे आजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं। पहली वरीयता की काउंटिंग का दूसरा राउंड भी पूरा हो गया है। आजाद उम्मीदवार वंशीधर ब्रजवासी 9322 वोटों के साथ सबसे आगे हैं। जन सुराज पार्टी के विनायक गौतम को 4942, RJD के गोपी किशन 3939 और JDU के अभिषेक झा को 3925  वोट मिले हैं। वंशीधर 4380 वोटों से आगे हैं।

Advertisement

मुजफ्फरपुर MIT में हो रही मतगणना

आयोग के दिशा निर्देश और मानक के अनुसार, मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतगणना की जा रही है। मुजफ्फरपुर MIT के प्रशासनिक भवन में मतगणना का काम सफल और सुचारु रूप से किया जा रहा है। सभी मतदान कर्मियों को बिहार के निर्वाचन विभाग के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी द्वारा ‌मतगणना काम में प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी मतदान कर्मियों को वैध एवं अवैध मतों की गिनती के लिए आयोग के निर्धारित मानदंड के बारे में बताया गया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: बदलने वाली बिहार के गया शहर की सूरत; डेवलप होगी स्मार्ट सिटी, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

18 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

बता दें कि इस सीट पर RJD, JDU और जनसुराज के उम्मीदवारों के अलावा निर्दलीय के रूप में वंशीधर व्रजवाशी, अरुण कुमार जैन, संजीव भूषण, मनोज कुमार वत्स, संजना भारती राजेश कुमार रोशन सहित कुल 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मालूम हो कि देवेशचंद्र ठाकुर ने लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की विधान पार्षद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। जिसकी वह से ये सीट खाली हो गई थी। इस 14 जून 2024 से ये सीट खाली पड़ी है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो