Bihar Weather: बिहार में कब से पड़ेगी भयंकर ठंड? कई जिलों में 7 दिनों का बारिश अलर्ट, जानें वेदर अपडेट
Bihar Weather Update: बिहार में सुबह शाम की ठंड ने दस्तक दे दी है। राज्य में दिन के समय फिलहाल मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। बिहार में मौसम विभाग ने आने वाले 7 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया। वहीं, कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर कुछ दिन मौसम शुष्क ही रहेगा। विभाग का कहना है कि अभी पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू नहीं हुई है जिसकी वजह से उत्तर भारत से ठंडी हवाएं नहीं पहुंच पा रही हैं।
नवंबर के महीने में भी बिहार के कई इलाके ऐसे हैं जहां पर गर्मी अभी भी चरम पर है। पिछले 24 घंटों को देखें तो दिन के समय मधुबनी और बक्सर सबसे गर्म इलाके रहे। मधुबनी में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और बक्सर का 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
11 से 18 नवंबर तक बारिश का अलर्ट
बिहार के कई जिलों में बारिश का अपडेट दिया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 7 दिनों तक कई इलाकों में बारिश हो सकती है। बारिश 11 से 18 नवंबर तक होने का अनुमान है। वहीं, बिहार में कई इलाकों में अभी भी मौसम शुष्क बना रहेगा। जिसमें मधुबनी किशनगंज, सुपौल, अररिया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल, नालन्दा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगरिया, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, कैमूर (भभुआ), रोहतास, बांका, औरंगाबाद, नवादा, जमुई और गया का नाम शामिल है।
बिहार का AQI
बिहार में हवा की गुणवत्ता लगातार गिरती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य के 8 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 200 से ज्यादा दर्ज किया गया। पटना में सबसे खराब AQI 296 रहा। वहीं, छपरा 273, सहरसा 256, राजगीर 247, हाजीपुर 235, मुजफ्फरपुर 234, बक्सर 233 और गया 206 दर्ज किया गया।