Bihar Weather: बिहार में सर्दी के लिए हो जाएं तैयार! घने कोहरे की चेतावनी, पढ़ें 14 नवंबर का वेदर अपडेट
Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज जल्द ही बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, 14 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा। जिसके बाद पहाड़ी और मैदानी इलाकों के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, धीमी गति से चल रही हवाओं की गति में जितनी तेजी आएगी तो राज्य का मौसम भी उतनी ही तेजी के साथ बदल जाएगा। जिसके बाद बिहार के कई इलाकों में ठिठुरन वाली ठंड की शुरुआत हो जाएगी।
आज कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में 14 नवंबर से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य में हवा का रुख बदल रहा है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आज सुबह भी बिहार के कई इलाकों में घने कोहरा देखने को मिला। हालांकि अभी भी कई इलाकों में मौसम शुष्क ही बना हुआ है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले 7 दिनों के लिए राज्य में बारिश की संभावना जताई। मौसम विभाग ने 11 से 18 नवंबर तक बारिश की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में ठंड का अहसास! 12 जिलों के तापमान में गिरावट, पढ़ें मौसम विभाग का अपडेट
कहां पर कितना रहा तापमान?
बिहार में अधिकतम तापमान में सबसे ऊपर जीरादेई (सिवान) का नाम रहा। जहां पर तापमान 32.2 °C दर्ज किया गया। इसके अलावा मधेपुरा 29.4(-0.5), गोपालगंज 30.4(-0.4), मोतिहारी 30(-0.4), जिरादेई 32.2(0.6), मुजफ्फरपुर 28.8(0), पुपारी 29.7(-0.1), फारबिसगंज 29.4(-1.8), मधुबनी 31.3(1.5), सुपौल 29.1(1.6), अररिया 29.5(0), मधेपुरा 29.4(-0.5), दरभंगा 29.4(-2.1), छपरा 32(0.8), वैशाली 30.9(0.5), पूसा 30(0.2), बक्सर 31.8(0.7), भोजपुर 31.3(0.1), अगवानपुर 29.5(-0.5), बेगुसराय 31.2(0.2) और पटना में 30.6(0.1) तापमान दर्ज किया गया।