BPSC Controversy: प्रशांत किशोर की बिगड़ी तबीयत, बिहार के राज्यपाल से मिले पप्पू यादव
BPSC Controversy Prashant Kishor Health Update:(अमिताभ ओझा) बिहार में BPSC आंदोलन की कमान संभालने वाले जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक खराब हो गई है। बीते दिन आमरण अनशन के दौरान प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी हुई थी। खबरों की मानें तो हिरासत में प्रशांत किशोर की तबीयत अचानक खराब हो गई। बीती रात उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
क्यों खराब हुई प्रशांत किशोर की तबीयत?
प्रशांत किशोर की टीम के अनुसार वो 2 जनवरी से सिर्फ पानी पर जिंदा है और उन्होंने अन्न का एक दाना नहीं खाया है, जिसकी वजह से प्रशांत किशोर की हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। प्रशांत किशोर को पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें- भूकंप का डराने वाला वीडियो, दिल्ली-NCR से बिहार-पश्चिम बंगाल तक लगे झटके
पप्पू यादव ने राज्यपाल से की मुलाकात
पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने BPSC विवाद की सारी जानकारी राज्यपाल को दी है। उन्होंने BPSC की 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग की है।
पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर लगाया आरोप
राज्यपाल से मुलाकात के दौरान पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर छात्रों के मुद्दों को दबाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने अपना चेहरा चमकाने के लिए छात्रों के मुद्दे को गायब कर गिया। अब वो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को आगे आने के लिए कह रहे हैं, लेकिन उनकी औकात क्या है?
यह भी पढ़ें- Bihar : जेल से बाहर आए प्रशांत किशोर, इस तरह मिली जमानत