टूटे रेलवे ट्रैक से गुजरती ट्रेन तो तय था हादसा, कोलकाता-गाजीपुर रूट पर ऐसे बची हजारों जानें
Chapra News: बिहार के छपरा में आज गाजीपुर-कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते रह गई। रेलकर्मी की सजगता के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखंड के गौतमस्थान छपरा जंक्शन के मध्य सेंगर टोला गांव के समीप रेल की पटरी टूटी हुई थी। निरीक्षण के दौरान ट्रैक कर्मी ने देखा कि पटरी में चार इंच की दरार है तो उसने तुरंत तत्परता दिखाते हुए छपरा से बलिया की ओर आ रही कोलकाता गाजीपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रुकवा दी।
इसके बाद लोको पायलट दीपक कुमार और सहायक लोको पायलट शुभांशु राज ने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया और गाड़ी को रोक दिया। ट्रेन टूटी हुई पटरी से करीब 100 मीटर पहले रूक गई। इसके बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद घटनस्थल से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटी हुई पटरी की रिपेयरिंग की। इस दौरान एक घंटे का ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।
ये भी पढ़ेंः UP में बृजभूषण सिंह के पांव छूने वाले थाना प्रभारी का क्यों हुआ तबादला? जानें पूरा मामला
घटना की जांच के आदेश
कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रहीं पटरी रिपेयर होने के बाद ही ट्रेन अपने गंतव्य के रवाना हो सकी। फिलहाल पटरियों को रिपेयर कर दिया गया है। ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। फिलहाल रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटना की जांच में जुटे हैं।
ठंड के कारण आते हैं ऐसे क्रैक
मामले में आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि ठंड आने पर रेलवे ट्रै्क में ऐसे क्रैक आ जाते हैं। अभी कॉशन पर गाड़ी चल रही है। डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था। पहली नजर में ये किसी की साजिश नहीं लगती है।
ये भी पढ़ेंः Video: शर्म करो सरकार! चंदा जुटाकर गड्ढा भरते लोगों का वीडियो वायरल, ताकि न हो हादसा