whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार से यूपी जाने वाले सभी भारी वाहनों की एंट्री पर लगी रोक, Delhi Kolkata Highway पर लगा भीषण जाम

UP Administration Stopped Vehicles On UP Bihar Border: महाकुंभ में शाही स्नान को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दिल्ली कोलकाता हाइवे पर भीषण जाम लगा है।
01:47 PM Jan 28, 2025 IST | Deepti Sharma
बिहार से यूपी जाने वाले सभी भारी वाहनों की एंट्री पर लगी रोक  delhi kolkata highway पर लगा भीषण जाम
UP Administration Stopped Vehicles On UP Bihar Border

UP Administration Stopped Vehicles On UP Bihar Border (अजय कुमार सिंह): दिल्ली से कोलकाता को जाने वाले लाइफलाइन कहे जाने वाली एनएच 2 पर पिछले 12 घंटे से भीषण जाम लगा हुआ है। जिसके कारण महाकुंभ में शामिल होने जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन सहित कई इमरजेंसी वाहन जाम में फंसे रहे। हालांकि, स्थानीय लोग और जाम में फंसे लोगों के अथक प्रयास के बाद किसी तरह जाम से लोगों को निजात मिल पाया।

Advertisement

अमावस्या और महाकुंभ के कारण लगा जाम

जाम का मुख्य कारण है कि मौनी अमावस्या और महाकुंभ को लेकर चंदौली एसपी द्वारा भारी वाहनों के यूपी में प्रवेश पर रोक लगाई जाने की सूचना कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद एसपी को दिए जाने के बाद पुलिस द्वारा वाराणसी जाने वाले भारी वाहनों को रोकते हुए बंद कर दिया गया था।

इसका नतीजा यह हुआ कि रॉन्ग साइड से होकर छोटे और अन्य वाहन गुजरने लगे, जो देखते-देखते भीषण जाम लगने लगा। जाम का सिलसिला पूरी रात जारी रहा। इधर जाम के बाद सड़क किनारे रोके गए भारी वाहनों को छोड़ दिया गया। मंगलवार की सुबह लोगों के प्रयास के बाद जाम हटा।

Advertisement

कैमूर जिले के कुदरा, मोहनिया और टोल प्लाजा पर एनएच के दोनों लेन में भीषण जाम देखने को मिला। मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ के कारण भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के रूट डाइवर्ट किए गए हैं और बारी-बारी से वाहनों का परिचालन कराया जा रहा है।

Advertisement

उत्तर प्रदेश में भारी वाहनों के एंट्री बैन

यूपी में भारी वाहनों की एंट्री पर रोक के बाद सोमवार की शाम कुदरा, पुसौली और मोहनिया में भारी वाहनों को रोककर एनएच 2 और एनएच 30 सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया है, जो महाकुंभ व वाराणसी में मौनी अमावस्या पर शाही स्नान के बाद ही परिचालन के लिए छोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना से दूर होगी बेरोजगारी, बिहार में नीतीश कुमार सरकार की बड़ी पहल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो