बिहारवालों के लिए गुड न्यूज, अब सभी गांवों-शहरों में 24 घंटे रहेगी बिजली; कंपनियों ने उठाया बड़ा कदम
Good News For Bihar People: बिहार के नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर है, अब राज्य में बिजली की लुकाछिपी बंद होने वाली है। दरअसल, बिहार की बिजली कंपनी ने आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर करने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल, कंपनी ने राज्य में निर्बाध बिजली सप्लाई करने के लिए हर साल एवरेज 900 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसल किया है। इसके साथ ही कंपनी ने नए 25 KVA, 63 KVA, 100 KVA, 200 KVA और 315 KVA का ट्रांसफॉर्मर खरीदने का निर्णय लिया है।
बिजली कंपनी का मास्टर प्लान
बिजली कंपनी की तरफ से इन 900 करोड़ रुपये को तार, पोल, ट्रांसफॉर्मर सहित कई और अन्य सामग्री खरीदने पर खर्च करेगी। गली-मोहल्ले में नए उपकरण लगाए जाएंगे, पुरानों को बदला जाएगा और छोटे इलाकों में वितरण ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे। इस दौरान कंपनी ने अपने खर्चों की लिस्ट भी जारी की है। इस लिस्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले 5 सालों में 11 केवी व 22 केवी का वीसीबी खरीद पर 84 करोड़ रुपये खर्च किए। वह अब अगले 10 सालों में इस खरीद पर 300 करोड़ खर्च किए जाएंगे। जहां पहले डीपीसी वायर और एसई वायर के मद में 68 करोड़ खर्च हुए थे, वहीं अगले 10 सालों में इन सब पर 200 करोड़ खर्च किए जाएंगे। तेल के चलते ट्रांसफार्मर के जलने की परेशानी काफी बड़ी है। कंपनी ने पिछले 5 सालों में तेल खरीद पर 83 करोड़ खर्च किए थे। वहीं अब अगले 10 सालों में इस पर 300 करोड़ खर्च करने का फैसला किया गया है। इन पैसों से ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाई जाएगी और इसे सुरक्षित बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP में 5 डिग्री तक गिरा पारा, बिहार के 10 जिलों में कोहरे का कहर, पढ़ें वेदर अपडेट
10 सालों में इतना खर्चा करेगी कंपनी
वहीं अब अगले 10 सालों में ट्रांसफॉर्मर खरीद में 1000 करोड़ खर्च करेगी। इसके अलावा अगले 10 सालों में लो-टेंशन केबल, 11 केवी और 33 केवी के केबल तार बदलने के लिए 600 करोड़ खर्च किए जाएंगे। साथ ही 5 और 10 MVA के ट्रांसफॉर्मर की खरीद पर 300 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए जाएंगे।
बिजली कंपनी ने यह फैसला प्रदेश के सभी जगहों 24 घंटे बिजली उपलब्ध के उद्देश्य से लिया है। क्योंकि फिलहाल, राज्य के शहरी इलाकों में 23-24 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 20-22 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही है।