whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मरते दम तक दूंगा PM मोदी का साथ...', कैबिनेट छोड़ने की बात पर जीतन राम मांझी का बयान

Union Minister Jitan Ram Manjhi: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए कैबिनेट से इस्तीफा देने की बातों को निराधार बताया है। मांझी ने कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है। विस्तार से पूरी बात को जानते हैं।
09:16 PM Jan 21, 2025 IST | Parmod chaudhary
 मरते दम तक दूंगा pm मोदी का साथ      कैबिनेट छोड़ने की बात पर जीतन राम मांझी का बयान

Jitan Ram Manjhi: (सौरव कुमार, पटना) बिहार के मुंगेर में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर मंच से एनडीए नेतृत्व को चेतावनी दी। सीट न मिलने को लेकर कहा कि लगता है कैबिनेट मंत्री के पद से रिजाइन करना पड़ेगा। हालांकि बाद में मांझी ने एक्स पर अपने बयान को लेकर कहा कि वे लेट हो रहे थे। उन्होंने फ्लाइट छूटने को लेकर कैबिनेट छोड़ने की बात कही थी। इससे पहले जो वीडियो सामने आया था, वो मुंगेर में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का था। इसमें मांझी कैबिनेट छोड़ने की बात कहते दिखे थे। सम्मेलन में हम सेक्युलर के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, बिहार सरकार में मंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन मांझी मौजूद रहे।

Advertisement

यह भी पढ़ें:10वीं तक पढ़ाई, एक करोड़ का इनामी; कौन था छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में मारा गया माओवादी लीडर चलपति?

सिकंदरा के विधायक प्रफुल्ल मांझी समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। सम्मेलन में आए मंत्रियों और विधायकों को कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया। मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक और बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह अपना हक एनडीए से नहीं मांगेंगे तो किससे मांगेंगे? वे एनडीए के साथ हैं और मजबूती से चलना चाहते हैं, लेकिन वे अपने हक की रोटी मांग रहे हैं तो उसमें गलत क्या है?

Advertisement

Advertisement

दावेदारी को बताया कार्यकर्ताओं की इच्छा

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मांझी ने कहा कि जनता हमें 40 में कम से कम 20 सीटों पर भी जीत दिला देती है तो उनके हक की आवाज को उठा पाएंगे। इसी बहाने उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी दावेदारी भी ठोक दी है। उन्होंने कहा कि यह दावेदारी कार्यकर्ताओं की इच्छा है, परंतु एनडीए का जो फैसला होगा, वह उन्हें मान्य होगा। झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में हम को एक भी टिकट नहीं मिलने के सवाल पर मांझी ने कहा कि सीट मांगकर उन्होंने क्या गलत किया?

यह भी पढ़ें:Delhi Election: दिल्ली की इस सीट पर पूर्वांचली मतदाताओं का रुख तय करेगा हार-जीत, जानें समीकरण

19 जनवरी को भी मांझी ने बयान दिया था। बयान के बाद उनके बेटे संतोष सुमन ने 20 जनवरी को जहानाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि हमें NDA में तवज्जो मिल रही है। उनके (जीतन राम मांझी) बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। हम ने झारखंड में एक सीट भी नहीं मांगी थी, न ही दिल्ली चुनाव को लेकर कोई डिमांड की थी।

हालांकि बाद में जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक प्रचार किया जा रहा है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफा देंगे। जबकि मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहे हैं, जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा। वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मरते दम तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोडूंगा।

हम सब अभी देश और बिहार के हित में काम कर रहे हैं। कुछ मीडिया घराने विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं। मैं ऐसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे सचेत हो जाएं, अन्यथा मैं उनके खिलाफ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में शिकायत दर्ज कराऊंगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो