इंडिया गठबंधन में फंसा पेंच, लालू यादव की इस सीट पर तय नहीं हो पा रहा उम्मीदवार
Lok Sabha Election 2024: देशभर में 19 अप्रैल को लोकसभा के पहले चरण का मतदान है। पहले चरण में बिहार की चार सीटों पर मतदान होगा। बिहार की दो हॉट सीट हैं मधेपुरा और सुपौल, इन दोनों सीटों पर अभी तक महागठबंधन का उम्मीदवार फाइनल नहीं हुआ है। मधेपुरा लोकसभा सीट यादवों का गढ़ मानी जाती है, यहां से आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, दिवंगत नेता शरद यादव और पप्पू यादव जैसे दिग्गज नेता चुनाव लड़ संसद पहुंचे चुके हैं। वहीं, सुपौल के 2019 लोकसभा चुनाव में यहां से जेडीयू के दिलेश्वर कामत ने जीत दर्ज की थी।
समझे सीट पर जातीय समीकरण
मधेपुरा लोकसभा सीट पर 2019 के चुनावों नतीजों पर नजर डालें तो जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव ने कुल 6,24,334 वोट पार जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर आरजेडी की टिकट पर दिवंगत नेता शरद यादव 3,22,807 वोट पर थे। जानकारी के अनुसार मधेपुरा सीट पर सबसे ज्यादा करीब 3.3 लाख यादव वोट हैं इसके अलावा सीट पर 1.10 लाख दलित, 1.8 लाख मुस्लिम, ब्राह्मण वोट 1.7 लाख और 1.1 लाख राजपूत वोटरों की संख्या हैं।
सुपौल से जेडीयू के जीते हुए सांसद
सुपौल लोकसभा सीट पर पहली बार 2009 में लोकसभा का चुनाव हुआ था। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां से जेडीयू के दिलेश्वर कामत ने 5,97,377 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर कांग्रेस की रंजीत रंजन 3,30,524 वोट पर आईं थीं। जानकारी के अनुसार इस सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा आती हैं। साल 2014 में सुपौल लोकसभा सीट से कांग्रेस की रंजीत रंजन ने 3,32,927 वोट पाकर जीत दर्ज की थी। वहीं, 2009 में जेडीयू के विश्व मोहन कुमार यहां से 3,13,677 वोट पाकर चुनाव जीते थे।
ये भी पढ़ें: कौन थे मुख्तार अंसारी की पीठ पर हाथ रखने वाले साधु और मकनू, अदावत से शुरू हुए अपराध ने बना दिया पूर्वांचल का बाहुबली
ये भी जानें
- मधेपुरा सीट पर पहली बार 1967 में लोकसभा का चुनाव हुआ था।
- 2014 में मधेपुरा सीट से आरजेडी की टिकट पर पप्पू यादव ने जीत दर्ज की थी।
- 2009 में मधेपुरा सीट पर जेडीयू की टिकट से दिवंगत नेता शरद यादव लोकसभा चुनाव जीते थे।
- बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटे हैं, पहले चरण में 19 अप्रैल को चार सीट पर मतदान होगा।
- बिहार में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा, जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास एनडीए में शामिल हैं। आरजेडी और कांग्रेस महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही हैं।