whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार में भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के 5 श्रद्धालुओं की मौत; 4 की हालत नाजुक

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हुआ है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं।
03:51 PM Feb 01, 2025 IST | Parmod chaudhary
बिहार में भीषण हादसा  महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के 5 श्रद्धालुओं की मौत  4 की हालत नाजुक

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर में महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा हुआ है। एक बाइक को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो पलट गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक सभी घायलों को इलाज के लिए SKMCH में दाखिल करवाया गया है। हादसे के समय स्कॉर्पियो की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा बताई जा रही है। हादसा सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी मंदिर के पास फोरलेन सड़क पर हुआ।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ्तार गाड़ी के आगे अचानक बाइक सवार आ गया था। उसको बचाने के चक्कर में एकदम ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसकी वजह से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद गाड़ी पलट गई। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मारे गए लोगों की पहचान के प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:Delhi Elections: AAP को चुनाव से पहले बड़ा झटका, महरौली से MLA नरेश यादव ने छोड़ी पार्टी

Advertisement

बताया जा रहा है कि सभी घायल नेपाल के जनकपुर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार गाड़ी ने 3 से 4 बार पलटी खाई है। घायलों से पुलिस ने जानकारी ली है। सभी मृतक और घायल एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जो महाकुंभ से लौट रहे थे। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है, हादसे के दौरान गाड़ी के एयरबैग भी नहीं खुले।

Advertisement

यह भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव से पहले AAP को लगा तगड़ा झटका, एक साथ 7 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

शुक्रवार शाम को भी महाकुंभ में संगम स्नान कर लौट रहे लोगों के साथ बड़ा हादसा हुआ था। बांसगांव के हरदीचक गांव के आठ श्रद्धालुओं की गाजीपुर में मौत हो गई थी। गांव में जैसे ही ये सूचना पहुंची, चीख पुकार मच गई थी। इस गांव के 24 लोग कुंभ में स्नान करने के लिए गए थे।

बारां में महिला की जान गई

शनिवार को यूपी के बारां के केलवाड़ा कस्बे से कुंभ के लिए गए परिवार की कार कानपुर-प्रयागराज मार्ग पर हादसे का शिकार हो गई। एक महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 घायल बताए जा रहे हैं। परिवार 25 जनवरी को चित्रकूट गया था। वहां से 26 को अयोध्या और 27 जनवरी को महाकुंभ के लिए रवाना हुआ था। 30 जनवरी को रात होने के बाद परिवार के लोगों ने मां कात्यायनी मंदिर में विश्राम किया था। शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे रवाना हुए ही थे कि एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो