होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बिहार में हर महीने हजारों KM लंबी सड़कें होंगी चकाचक, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

Bihar 28 Thousand Kilometers Repaired: इन सड़कों को दुरूस्त करने का योजना पर काम शुरू हो रहा है। विभाग ने इन सड़कों पर उभरे गड्ढों को तुरंत भरने का फैसला किया गया है।
01:25 PM Dec 03, 2024 IST | Pooja Mishra
Advertisement

Bihar 28 Thousand Kilometers Repaired: बिहार की नीतीश कुमार सरकार इन दिनों फुल एक्शन मोड में है। सीएम नीतीश कुमार सख्ती के साथ प्रदेश के विकास को देखते हुए राज्य की सड़कों पर काम रहे हैं। राज्य में काफी ऐसी सड़के हैं, जिन्हें मरम्मत की सख्त जरुरत है। वहीं कई सड़के मरम्मत अवधि से बाहर हो चुकी है। ऐसे में विभाग ने राज्य की सड़कों का सर्वे करने का फैसला किया। इस सर्वे की रिपोर्ट विभाग को 30 नवंबर को मिली है। रिपोर्ट में ऐसी सड़कों की संख्या 28 हजार किलोमीटर करीब आंकी गई। इसमें ज्यादातर सड़के ग्रामीण इलाकों की है।

Advertisement

7 महीनों का वर्क प्लान

विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल राज्य की ग्रामीण सड़कों को चलने लायक बनाया जाएगा। इन सड़कों को दुरुस्त करने के लिए विभाग ने 7 महीनों का वर्क प्लान बना लिया है। प्लान के अनुसार हर महीने करीब 4 हजार किलोमीटर सड़कों को चलने लायक बनाया जाएगा। इन सड़कों को दुरूस्त करने का योजना पर काम शुरू हो रहा है। विभाग ने इन सड़कों पर उभरे गड्ढों को तुरंत भरने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें: Video: ADM ने खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, एक का सिर फोड़ा

कब शुरू होगी स्थाई निर्माण की प्रक्रिया

विभाग ने बताया कि उनकी कोशिश रहेगी कि जून 2025 के पहले ही राज्य की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त और चलने लायक लिया जाए। क्योंकि ग्रामीण सड़कों की स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण गांव के लोगों को काफी परेशानी हो रही है। राज्य सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिहबद्धता के साथ काम कर रही है। ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य सचिव दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि फिलहाल सड़कों को पॉटलेस बनाया जाएगा। उसके बाद उनके स्थाई निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Advertisement

Open in App
Advertisement
Tags :
bihar
Advertisement
Advertisement