'...नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया', बिहार सरकार पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
Tejashwi Yadav On Nitish Kumar : बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। पार्टियों के वरिष्ठ नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इस बीच आरजेडी के नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार होश में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की सरकार नहीं चला रहे हैं। कुछ लोग सरकार चला रहे हैं, जो रिटायर्ड अधिकारी हैं। उनके जो दो-चार नेता हैं, वह लोग नीतीश की सरकार चला रहे हैं। इन लोगों ने पूरी तरीके से नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है।
यह भी पढ़ें : बिहार में नीतीश पर RJD की मांग ने चौंकाया, फिर से ‘खेला’ की तैयारी में तेजस्वी यादव
परेशान है पूरा बिहार : तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जनता देख रही है कि पूरा बिहार परेशान है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थी परेशान हैं। अगर प्रश्न पत्र आउट हुआ है तो पूरे राज्य का परीक्षा रद्द होना चाहिए या नहीं, होना चाहिए। हालांकि, बीपीएससी ने 13 दिसंबर को आयोजित प्रीलिम्स टेस्ट को रद्द करने से इनकार कर दिया। इसे लेकर स्टूडेंट्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : बिहार की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, तेजस्वी यादव का बड़ा वादा
ये सब बेकार की बातें हैं : नेता प्रतिपक्ष
उन्होंने स्पष्ट तौर पर नीतीश कुमार के आसपास रहने वाले रिटायर्ड अधिकारियों और नेताओं पर जमकर हमला बोला। जब उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में कुछ खेल होने वाला है, इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब बेकार की बातें हैं। नीतीश कुमार से बिहार नहीं चल रहा है। आपको बता दें कि सियासी गलियारों में चर्चा है कि क्या बिहार में एनडीए सरकार मजबूत है या फिर से नीतीश कुमार सत्ता परिवर्तन करेंगे? हर कोई यही सवाल कर रहा है।