थप्पड़-लात घूंसे मारे, पैर पकड़ माफी मंगवाई; बिहार में JDU के नेता की पिटाई का वीडियो वायरल
Nitish Kumar Leader Assault Video Viral: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी JDU के नेता को बेरहमी से पीटा गया है। उन्हें थप्पड़ मारे गए। सड़क पर गिरा लात-घूंसों और लाठियों से पीटा गया। इतना ही नहीं जदयू नेता से पैर पकड़कर माफी तक मंगवाई गई। बीच सड़क बदमाशों की गुंडागर्दी और बीच सड़क जदयू नेता की पिटाई का वीडियो सामने आया है, जिसमें बदमाश उन्हें सड़क पर गिराकर बाल पकड़कर पीट रहे हैं। मारपीट भागलपुर में पार्वती चौक पर की गई। पीड़ित का नाम राजदीप उर्फ राजा यादव है, जिन्हें जमीनी विवाद में पिटा गया है। एक आरोपी चंदर यादव की शिनाख्त हो गया है, जिसे पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया है। सिटी DSP अजय कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें:बुरी खबर! महंगा हुआ सफर, चुनाव खत्म होते हीआधी रात से बढ़ गए टोल के रेट, जानें अब कितने रुपये देने होंगे?
क्या है मामला?
DSP अजय कुमार चौधरी ने बताया कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता राजदीप उर्फ राजा यादव ने मारपीट की शिकायत दी है। उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि भागलपुर में पार्वती चौक पर उन्हें गुंडों ने घेर लिया था। उन्होंने पहले गाली गलौज की। धक्के मुक्के मारे और कपड़े फाड़ दिया। इसके बाद उन्होंने उन्हें धक्का मारकर नीचे गिरा दिया। बाल पकड़कर बुरी तरह पीटा।
उन्होंने लाठियों से कई बार वार किए, जिससे उनके मुंह पर चोट लग गई। राज यादव ने बताया कि उन्होंने जान बचाने के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन बदमाश नहीं माने। उन्होंने कहा कि पैर पकड़कर माफी मांगों तो वे छोड़ देंगे। जान बचाने के लिए उन्हें पैर पकड़ माफी मांगनी पड़ी। मारपीट चौक पर लगे CCTV कैमरों में कैद हुई, जो शिकायत के साथ पुलिस को दिया है।
क्यों की गई मारपीट?
DSP अजय कुमार चौधरी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार, जमीन के विवाद में उसे पीटा गया। चोट लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। DSP ने बताया कि शिकायत पर एक्शन लेते हुए CCTV फुटेज चेक की गई। उसमें नजर आ रहे शख्स की शिनाख्त चंदर यादव के रूप में हुई। उसके घर रेड मारी गई तो तलाशी में उसके घर से हथियार बरामद हुआ। आरोपी चंदर को पकड़ लिया है। पूछताछ जारी है, आगामी कार्रवाई जल्द की जाएगी।
यह भी पढ़ें:पान-मसाला खाने वाले सावधान, UP की योगी सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश, जानें कब से होगा लागू?