बिहार में 5 सालों में सिर्फ 6 रोड प्रोजेक्ट काम हुआ पूरा; NHAI ने हाईवे निर्माण में देरी का कारण
Bihar Only 6 Road Projects Completed in 5 Years: बिहार की नीतीश कुमार सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रदेश को विकास की ओर ले जा रही है। जहां प्रदेश के कई शहरों में मेट्रों प्रोजेक्ट पर शुरू किया जा रहा है। वहीं, राज्य में सड़कों के नेटवर्क को भी मजबूत किया जा रहा है। लेकिन इसके बाद भी बिहार में नेशनल हाइवे (NH) का निर्माण निर्धारित समय पर नहीं हो रहा है। दरअसल, जमीन अधिग्रहण के लिए वन विभाग की मंजूरी मिलने में देरी हो रही है। जिसकी वजह से राज्य में NH का निर्माण तय समय में पूरा नहीं हो पा रहा है।
2 साल में पूरा हो सकता सड़क का निर्माण
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) का दावा किया अगर वन विभाग की तरफ से जमीन अधिग्रहण मंजूरी मिल जाए तो किसी भी सड़क का निर्माण 2 साल में पूरा किया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, साल 2014 में बिहार में 4588 किलोमीटर नेशनल हाईवे थे। इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार को 1347 किमी नेशनल हाईवे की मंजूरी दी। इसके तहत बिहार में पिछले 5 सालों में 58 रोड प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया गया है, लेकिन इनमें से मुश्किल से 5-6 प्रोजेक्ट का काम ही समय पर पूरा हो पाया। आज से समय में भी बिहार में करीब 3 दर्जन NH प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इसमें से भी करीब 2 दर्जन प्रोजेक्ट तो ऐसे हैं, जिनका समय खत्म हो गया, लेकिन काम बाकी है। ऐसे प्रोजेक्ट के लिए नयासमय निष्चित किया गया है।
यह भी पढ़ें: फाइनल हो गया मुजफ्फरपुर मेट्रो प्रोजेक्ट का रूट! दो कॉरिडोर में बनेंगे 20 स्टेशन, जानें डिटेल
रोड प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए NHAI प्रतिबद्ध
इसमें से कई लेट प्रोजेक्ट तो ऐसे हैं जिनमें कोई परेशानी नहीं है, बल्कि निर्माण एजेंसी की सुस्ती के वजह से सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है। बिहार NHAI के क्षेत्रीय अधिकारी वाईबी सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से जिन रोड प्रोजेक्ट्स की मंजूरी मिलती है, उन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए NHAI प्रतिबद्ध है।