किस सीट को लेकर आमने-सामने आए चाचा-भतीजे, पशुपति पारस बोले- राजनीतिक विकल्प खुले हैं
Lok Sabha Election 2024 : बिहार में एनडीए के बीच सीट शेयरिंग पर आम सहमति बन गई है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को पांच सीट देगी, जबकि पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (रालोजपा) को एक भी सीट नहीं मिलेगी। एनडीए में भतीजे को ज्यादा तवज्जो मिलने से चाचा नाराज हैं। इसे लेकर दिल्ली में आरएलजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के आवास पर पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर सम्मान नहीं मिला तो राजनीतिक विकल्प खुले हैं। आइए जानते हैं किस सीट को लेकर चाचा भतीजे आमने-सामने आ गए हैं।
भाजपा के साथ सीट शेयरिंग के बाद एलजेपी के पाले में हाजीपुर सीट आई है। चिराग पासवान खुद हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जबकि पशुपति पारस भी इस सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं। पशुपति पारस ने कहा कि मैं हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ूंगा।
यह भी पढे़ं : Bihar Cabinet Expansion : नीतीश कैबिनेट के विस्तार की तैयारी पूरी, ये मंत्री लेंगे शपथ
इंडिया गठबंधन पर क्या बोले पशुपति पारस
बैठक के बाद पशुपति कुमार पारस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पीएम, गृहमंत्री, जेपी नड्डा का आदर करता हूं। सीट बंटवारे में हमारी पार्टी को तरजीह नहीं दी गई। जब तक एनडीए की लिस्ट सामने नहीं आती, तबतक इंतजार करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन में हमारी पार्टी को उचित सम्मान नहीं मिला तो हमारे राजनीतिक विकल्प खुले हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन से बातचीत नहीं हुई है।
यह भी पढे़ं : Lok Sabha Election से पहले TMC को बड़ा झटका, दो बड़े नेताओं ने बदला पाला
हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे पशुपति पारस
उन्होंने कहा कि एनडीए की लिस्ट जारी होने के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं मिला तो हमारी पार्टी स्वतंत्र है और हमारे दरवाजे खुले हैं। हम कहीं भी जाने के लिए तैयार रहेंगे। पशुपति पारस ने कहा कि मैं हाजीपुर से (लोकसभा चुनाव) लड़ूंगा। हमारे सभी मौजूदा सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे। यह हमारा और पार्टी का फैसला है।