INDIA में नहीं होंगे शामिल, पशुपति पारस ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर शेयर कर बताया अगला प्लान
Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में अपना पराया हो रहा है तो पराया अपना बन रहा है। बिहार में एनडीए गठबंधन को लेकर ऐसे ही कयास लगाए जा रहे थे कि पशुपति पारस बागी हो सकते हैं। उनके इंडिया गठबंधन में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस बीच पशुपति पारस ने बयान जारी कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि वे एनडीए के साथ ही रहेंगे। हमारे भी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।
बिहार में एनडीए गठबंधन की तरफ से पशुपति पारस को लोकसभा चुनाव के लिए एक भी सीट नहीं मिली है। इसे लेकर बाजार में अटकलों का बाजार गर्म था। इस बीच रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति पारस ने शनिवार को एक्स पर पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वे एनडीए का ही हिस्सा बनकर रहेंगे। बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के लिए काम करेंगे।
यह भी पढ़ें : ‘गांधारी तो श्रीकृष्ण की बुआ थीं…’, पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर क्या बोले पप्पू यादव
हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से #NDA की सरकार बनेगी..@AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/FqyjNzxFbi— Pashupati Kumar Paras (मोदी का परिवार) (@PashupatiParas) March 30, 2024
एनडीए का अभिन्न अंग है रालोजपा : पशुपति पारस
उन्होंने एक्स पर लिखा कि हमारी पार्टी रालोजपा एनडीए का अभिन्न अंग है। पीएम नरेंद्र मोदी हमारे भी नेता हैं और हमारे लिए उनका निर्णय सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400 प्लस सीट जीतेगा और तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से NDA की सरकार बनेगी। पशुपति पारस ने इस पोस्ट में केंद्रीय अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी टैग किया है।
यह भी पढ़ें : BJP ने मैनिफेस्टो कमेटी का किया ऐलान, राजनाथ सिंह बने अध्यक्ष, जानें समिति में किस-किस का नाम
चिराग पासवान को 5 सीटें मिलने से नाराज थे पशुपति
बिहार सीट शेयरिंग में चिराग पासवान को 5 सीटें मिलने से पशुपति पारस नाराज थे। इस पर उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था।। उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई है। हमें एक भी लोकसभा सीट नहीं मिली थी। हालांकि, अब मामला सुलझ गया है। वे एनडीए के उम्मीदवारों का सपोर्ट करेंगे।