whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार के इस जिले को ‘उड़ान योजना’ से जोड़ने का प्लान, नीतीश सरकार केंद्र को भेजेगी प्रपोजल

Udaan Yojana in Madhubani District: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले को जाम से राहत देने के लिए रिंग रोड के निर्माण की घोषणा की है।
05:08 PM Jan 13, 2025 IST | Deepti Sharma
बिहार के इस जिले को ‘उड़ान योजना’ से जोड़ने का प्लान  नीतीश सरकार केंद्र को भेजेगी प्रपोजल
Udaan Yojana in Madhubani District

Udaan Yojana in Madhubani District: बिहार के मधुबनी जिले में जिला मुख्यालय स्थित एयरपोर्ट को ‘उड़ान योजना’ में शामिल करने के लिए केंद्र को बिहार सरकार प्रस्ताव देगी। ताकि, यहां से यात्री विमान सेवा की शुरुआत हो सके। इसके साथ ही मधुबनी में इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों को आने-जाने की बेहतर सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले की प्रगति यात्रा के दौरान यह ऐलान किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा की प्रक्रिया में मधुबनी जिले को 1165 करोड़ रुपये से अधिक की सौगात दी। उन्होंने 145 विकास योजनाओं का कार्यारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर और योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों से बात कर उनके सुझाव भी जाने।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा खुटौना के दुर्गीपट्टी से शुरू होकर खजौली के सुक्की और झंझारपुर गई। दोपहर बाद झंझारपुर के मिथिला हाट में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने खुटौना के दुर्गीपट्टी में आंगनबाड़ी केन्द्र, हर घर नल का जल, महादलित दलान, पक्की नाली-गली, सोलर स्ट्रीट लाइट और अलग-अलग विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया।

Advertisement

रिंग रोड का निर्माण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले को जाम से राहत दिलाने के लिए रिंग रोड निर्माण का ऐलान किया है। रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के प्रस्ताव के अनुसार रिंग रोड का निर्माण 28 KM की दूरी में किया जाएगा। पंडौल के कनकपुर से रहिका के जगतपुर के बीच रिंग रोड का कंस्ट्रक्शन किया जाएगा। यह कोसी केनाल और रामपट्टी में बन रहे भारत माला प्रोजेक्ट की रोड को जोड़ेगी।

Advertisement

रिंग रोड के निर्माण से मधुबनी, पंडौल और सकरी बाजार में लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ ही आने-जाने में सुविधा होगी।

ये भी पढ़ें-  Bihar: बख्तियारपुर-मोकामा सड़क पर जल्द शुरू होगी आवाजाही, एक कारण से अटका था मामला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो