whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Awas Yojana में बड़ा बदलाव, बढ़ा दायरा, इस कैटेगिरी के लोग भी ले सकेंगे फायदा

PM Awas Yojana: अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के सर्वे कर एक लिस्ट तैयार की है। जिसमें अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के परिवारों को भी अब पीएम आवास योजना का लाभ मिल सकेगा।
08:57 AM Jan 24, 2025 IST | Shabnaz
pm awas yojana में बड़ा बदलाव  बढ़ा दायरा  इस कैटेगिरी के लोग भी ले सकेंगे फायदा

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शुरू हो चुकी है। इस बार इस योजना में कई बदलाव किए गए हैं। जिन लोगों को पहले पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलता था, उनको भी इस बार कुछ शर्तों के साथ इसमें शामिल किया गया है। वही, कुछ लोगों को शामिल करने का प्लान बनाया जा रहा है। बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग ने कुछ घरों की लिस्ट तैयार की है। जिन लोगों के पास घर नहीं हैं, उन लोगों को लाभ दिलाने के लिए एक पत्र लिखा गया है।

Advertisement

सर्वे कराने का आदेश

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने गुरुवार को पत्र लिखा। जिसमें जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कह गया कि अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग ने जो लिस्ट तैयार की है, उसमें से पात्र लोगों को योजना का लाभ दिया जाए। इसके अलावा आवास प्लस 2024 के जरिए भी सर्वे कराने का आदेश दिया गया है। वहीं, जो लोग अभी योजना का लाभार्थी हैं उनके नाम पर मनरेगा जॉब कार्ड जारी करने की बात भी कही गई है।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0: अपना घर बनाने के लिए जानें आवेदन का ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीका

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में क्या नया?

केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत दुर्बल आय वर्ग (EWS), निम्न आय वर्ग (LIG) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लिए शुरू की थी। 2025 में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 में इसमें थोड़ा बदलाव करते हुए मध्यम आय वर्ग (MIG) वर्ग को भी शामिल किया जाएगा। जिनकी सालाना इनकम 6 से 9 लाख रुपये तक होनी चाहिए। सरकार यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में चलाती है।

Advertisement


यह योजना खासतौर पर उन लोगों के लिए होती है, जो आज के दौर में भी कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं। सरकार ने इसकी शुरुआत '2024 तक सभी के लिए आवास' के उद्देश्य के साथ की थी। नए साल 2025 में इस योजना को फिर से शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें: सावधान! PM Kisan Yojana के नाम पर ठगी, खाली हो सकता है बैंक खाता

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो