'ओ सिपाही ठुमका लगाओ वरना सस्पेंड कर दिए जाओगे', तेजप्रताप यादव के गाने पर सुरक्षाकर्मी ने किया डांस
Tej Pratap Yadav Holi : 14 मार्च को देशभर में बड़े ही धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया। बिहार में पूर्व सीएम और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव की होली की खूब चर्चा होती है, लेकिन इस बार उनके सुपुत्र तेज प्रताप यादव चर्चाओं में आ गए हैं। चर्चाओं में आने की वजह एक वीडियो है। वीडियो में तेज प्रताप यादव एक पुलिसवाले से कह रहे हैं, "नाचो, नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे।"
पुलिसकर्मी से क्या बोले तेज प्रताप यादव?
वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव मंच पर बैठे हुए हैं। सामने कई कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद हैं। इसी बीच अचानक तेज प्रताप यादव ने कहा, "ओ सिपाही, गाना बजाया जाएगा और तुम्हें ठुमका लगाना है। बुरा मत मानो, होली है। अगर ठुमका नहीं लगाओगे, तो सस्पेंड हो जाओगे। बुरा ना मानो, होली है।"
इसके बाद तेज प्रताप यादव ने गाना शुरू किया और मजबूर होकर सिपाही ने डांस करना शुरू कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यहां देखें वीडियो
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "पुलिसकर्मी को सस्पेंड कराने की धमकी देकर नाचने के लिए कहा जा रहा है, सोचिए पहले क्या स्थिति रही होगी!" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इन्होंने तो कुछ नहीं किया, कुछ लोग कलेक्टर और कमिश्नर से खैनी बनवाते थे।" एक यूजर ने सवाल उठाया, "बिहार में कब सुधार आएगा और ऐसे लोग कब सुधरेंगे? आखिर ये लोग ऑन कैमरा ऐसे बयान कैसे दे सकते हैं?"
आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के पटना स्थित आवास पर होली समारोह में नाचने के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों के वीडियो पर एसीपी अजय कुमार सिंह (सेवानिवृत्त) कहते हैं, "वर्दी की एक गरिमा होती है, हमारे पास आचार संहिता होती है। पुलिस मैनुअल में लिखा है कि पुलिसकर्मियों को आचरण के खिलाफ कुछ नहीं करना चाहिए। अपने ही सुरक्षाकर्मी से ऐसा कुछ कहकर तेज प्रताप यादव ने अनादर दिखाया है। यह अस्वीकार्य है।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि तेज प्रताप यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिसकर्मी की कोई गलती नहीं है, उसने आदेश का पालन किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई करना अच्छा नहीं होगा और इसका स्वागत नहीं किया जाएगा।