होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Tejashwi Yadav Birthday: लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजस्वी को जन्मदिन पर दी ये 5 बड़ी सीख

Tejashwi Yadav Birthday: लालू ने तेजस्वी को कहा कि तुम सार्वजनिक जीवन में हो, जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम हताश हो तो सीधा जनता के बीच चले जाना।
03:27 PM Nov 09, 2024 IST | Amit Kasana
पिता लालू प्रसाद के साथ तेजस्वी की बचपन की तस्वीर
Advertisement

Tejashwi Yadav Birthday: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन है। इस दौरान उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पत्र लिखकर जन्मदिन की बधाई दी है। अपने पत्र में लालू यादव ने बेटे तेजस्वी को कई सीख और सलाह देते आशीर्वाद दिया है। लालू प्रसाद यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ये पत्र शेयर करते हुए अपनी और तेजस्वी की कुछ पुरानी फोटो भी डाली हैं।

Advertisement

लालू ने सोशल मीडिया पर लिखा तुम्हारे जन्मदिन पर परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परम पिता आपको हिम्मत, हौसला, ताकत, सेहत, ऊर्जा, आत्मबल और अटूट इच्छा शक्ति प्रदान करे। जनसेवा के जिस पथ पर तुम चल रहे हो उस पर बिना थके, बिना झुके जनता की निरंतर सेवा करते हुए आगे बढ़ते रहो। समाजवाद की मशाल को अपने खून पसीने से रोशन करते रहें।

महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं को रोजगार दिलाना

आगे लालू ने लिखा कि संविधान, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की रक्षा और गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए सदैव तैयार रहें। आपके सारे वचन और सारी कसमें पूर्ण हों, फिर चाहे वह नौजवानों को नौकरी रोजगार दिलाने की बात हो, स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा की बात हो, किसान और मजदूर के हक की बात हो, माताओं, बहनों और दीदियों के सम्मान की बात हो। आप अपने सभी संकल्पों को हर हाल में पूरा कर पाएं यही आशा, प्रार्थना और दुआ करता हूं।

Advertisement

जनता है मालिक, विचार और चरित्र को हमेशा बड़ा रखना

लालू ने तेजस्वी को लिखा तुम सार्वजनिक जीवन में हो, जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम हताश और निराश हो सीधा बिना सोचे-समझे अपने जनता मालिकों के बीच चले जाना। सदैव सकारात्मक, ऊर्जावान, प्रगतिशील, कार्यशील, अनुशासित, कर्मठ, समर्पित, चरित्रवान, सैद्धांतिक, वफादार, ईमानदार और वैचारिक लोगों को तरजीह देना। फक्र है पिता की इन सीख सलाह पर तुम शुरू से अमल कर रहे हो। व्यक्ति पद और सत्ता से नहीं बल्कि विचार और चरित्र से बड़ा होता है। सिद्धांतहीन व्यक्ति को ना आवाम दिलों में जगह देती है और ना इतिहास और जमात!

हमेशा बड़े-बुजुर्गों की बात मानना

मैं जानता हूं की तुम जो कहते हो वो करते हो। जितना तुम काम के धुनी, कमिटमेंट के पक्के और इरादों के जिद्दी हो उतना ही बड़े-बुजुर्गों का कहावक व आदेश मानने में मुलायम। आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरिएगा, उनका साथ दीजियेगा उनकी शक्ति बनियेगा। संकल्पित और समर्पित भाव से सभी को साथ लेकर कामयाबी, तरक्की, और परिवर्तन के रास्ते पर बिहार को आगे बढ़ाने का काम करते रहिये।

हमेशा जनता के बनकर रहना

35 वर्ष की उम्र में तुमने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है। कभी-कभार सोचता हूं कि 25 से 35 वर्ष की आयु उम्र में हम क्या थे? क्या आचार-विचार, सपने-लक्ष्य थे और अब तुम्हारा देखता हूं तो मुझे खुशी और गर्व होता है। बिहार के जन जन का जीवन यशस्वी और तेजस्वी बने इसके लिए कुल देवी-देवता तुम पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें। तुम जनता के थे, जनता के हो और सदा जनता के ही रहोगे।

ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में कब दस्तक देगी सर्दी? मौसम विभाग ने दिया 7 दिन का अपडेट

Open in App
Advertisement
Tags :
tejashwi yadav
Advertisement
Advertisement