पटना में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट से झुलसी 3 महिलाएं, नीचे बैठकर सेंक रही थी धूप
Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां परसा बाजार स्थित बकपुरगांव में ट्रांसफार्ममर में ब्लास्ट से तीन महिलाएं झुलस गई। जिस समय हादसा हुआ, उस समय तीनों महिलाएं नीचे बैठकर धूप सेंक रही थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को आनन फानन में हाॅस्पिटल में भर्ती करवाया। यहां डाॅक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
परसा बाजार की थाना प्रभारी मेनका रानी ने बताया घायलों को इलाज के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ट्रांसफाॅर्मर में ब्लास्ट से यशोदा देवी, अमिता कुमारी और सरिता देवी झुलस गई। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया बागपुर गांव में तीनों महिलाएं ट्रांसफार्मर के नीचे धूप में बैठी हुई थी। इस दौरान बिजली का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट कर गया। तीनों इसकी चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ेंः ‘नागिन’ डांस के लिए दूल्हे के दोस्तों ने पी शराब, जश्न से पहले ही 40 बाराती गिरफ्तार; जानें मामला
मधुबनी में किशोर को गोली मारी
उधर मधुबनी के खुटौना थाना क्षेत्र के सिहूला गांव के पास बाजार में 16 साल के किशोर को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। गोली लगने से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल किशोर को सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद किशोर की नाजुक हालत को देखते हुए उसे डीएमसी
ये भी पढ़ेंः Bihar Paper Leak: CHO एग्जाम पेपर लीक कांड में ऑनलाइन सेंटरों पर रेड, अब परीक्षा को लेकर बड़ी घोषणाएच रेफर कर दिया गया।